Union Bank of India SO Recruitment 2024 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024 के 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

यूनियन बैंक में Chief Manager, Sr. Manager, Manager के 606 पदों पर आवेदन के लिए Union Bank of India SO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी।
Ashok

Union Bank SO Recruitment 2024
Union Bank of India SO Recruitment 2024

Union Bank of India SO Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में Union Bank SO भर्ती की खोज कर रहे योग्य अभ्यर्थियों के लिए Chief Manager, Senior Manager, Manager, Assistant Manager के समेत 600 से अधिक पदों पर ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024 नोटिफिकेशन Union Bank of India की ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है। Union Bank SO Online Form भरने के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी यूनियन बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.in को विजिट 23  फरवरी 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

S.No

Post Name

Vacancies

1

Chief Manager

05

2

Senior Manager

42

3

Manager

451

4

Assistant Manager

108

Union Bank of India द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 606 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में ऑफिशल वेबसाइट पर यूनियन बैंक एसओ भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर दी है, यूनियन बैंक द्वारा Specialist Officer के पदों पर चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह  सैलेरी पदों के अनुसार ₹36,000 से लेकर ₹89,890 रुपए दी जाएगी। Union Bank SO Recruitment 2024 से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है जहां से आप विस्तार जानकारी देख सकते हैं। Union Bank में Employment News की खोज कर रहे अभ्यर्थियों को Specialist Officer Government Jobs 2024 पानी का यह सुनहरा अवसर है। 

Union Bank of India SO Recruitment 2024 Notification Out

Bank

Union Bank of India

Post Name

Specialist Officer (SO)

Total Posts

606

Online Registration

03.02.2024

Last Date Apply

23.02.2024

Mode of Apply

Online

Salary

Rs.36,000-89,890/-

Online Test

March/April 2024

Selection Process

Online Written Test

Personal Interview

Official Website

unionbankofindia.co.in

Union Bank SO Recruitment 2024 Eligibility

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एसओ भर्ती 2024 के 606 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/ सूचना प्रौद्योगिकी/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में B.Sc./ B.E./ B.Tech डिग्री या  कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर या कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार इंजीनियरिंग में M. Tech./ M.Sc की डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के अनुसार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना चेक कर सकते हैं। 

Union Bank SO Recruitment 2024 Age Limit

यूनियन बैंक में Specialist Officer Government Jobs 2024 के लिए आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए उम्र सीमा की गणना 1 फरवरी 2024 के आधार पर करी जाएगी अधिकतम उम्र सीमा में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है। 

Union Bank of India SO Recruitment 2024 Application Fees

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है ऑनलाइन फॉर्म फिल करने के लिए जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को GST सहित 850 रुपए जमा करने होंगे जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को GST सहित 175 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, अभ्यर्थी पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन मोड़ के जरिए नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। 

  • GEN/EWS/OBC - Rs. 850/-
  • SC/ST/PwBD - Rs. 175/- 

Union Bank Specialist Officer Salary

S.No

Post Name

Basic Pay Scale

1

Chief Manager

Rs. 76,010-89,890/-

2

Senior Manager

Rs. 63,840-78,230/-

3

Manager

Rs. 48,170-69,810/-

4

Assistant Manager

Rs. 36,000-63,840/-

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Union Bank SO भर्ती 2024 के 600 से अधिक पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन एग्जाम हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित कराई जाएगी ऑनलाइन एग्जाम में मल्टीपल चॉइस के क्वेश्चन पूछे जाएंगे और ये एग्जाम कुल 200 अंकों की होगी और इस एग्जाम को करने के लिए टाइम 120 मिनट का दिया गया है एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है। 
  • Screening of Application
  • Online Examination
  • Personal Interview 
  • Document Verification
  • Medical Examination

Post Code

Test

Marks

Duration

1 & 16

Professional Knowledge

200

120 Min.

Post Code

Test

Marks

Duration

1

Quantitative Aptitude

25




120 Min.

2

Reasoning

50

3

Professional Knowledge

100

4

English Language

25



यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • अभ्यर्थी सर्वप्रथम Union Bank की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Recruitment पर क्लिक करें। 
  • Specialist Officer Apply लिंक पर क्लिक करें।  
  • अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर “Click Here for New Registration” लिंक पर क्लिक करें। 
  • PNB Specialist Officer Online Form में बेसिक इनफार्मेशन दर्ज कर Save and Next पर क्लिक करें। 
Union Bank SO Online Form
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

          1. Photograph
          2. Signature
          3. Birth Certificate
          4. Caste/ Disability Certificate
          5. Educational Qualification Documents

            • Payment ऑप्शन पर क्लिक कर उम्मीदवार श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
            • फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर Submit कर प्रिंट-आउट से कर ले। 


              About the author

              Ashok
              Hello friends, My Name Is Ashok Saini, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.