All India Free Job Alert Join Follow!

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के 1025 पदों पर निकली भर्ती

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में Specialist Officer के 1025 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए PNB SO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
PNB SO Recruitment 2024
PNB SO Recruitment

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में PNB SO भर्ती की खोज कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए Officer Credit, Manager Forex, Manager Cyber Security, Senior Manager Cyber Security के समेत 1025 पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती हेतु पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। PNB SO Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर दिनांक 7 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक पीएनबी एसओ ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

S.No

Post Name

Vacancies

1

Officer Credit

1000

2

Manager Forex

15

3

Manager Cyber Security

05

4

Sr.Manager Cyber Security

05

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा Specialist Officer के 1000 से अधिक पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा मार्च/अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी, पीएनबी एसओ भर्ती 2024 से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है जहां से आप विस्तार जानकारी देख सकते हैं। Punjab National Bank में Employment News की खोज कर रहे उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट ऑफिसर सरकारी नौकरी 2024 पानी का यह सुनहरा मौका है। 

PNB Specialist Officer Recruitment 2024

पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 3 फरवरी 2024 को PNB Bank की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर PNB SO Recruitment Notification जारी कर दी है।  

Bank

Punjab National Bank

Post Name

Specialist Officer (SO)

Total Posts

1025

Online Registration

07.02.2024

Last Date Apply

25.02.2024

Mode of Apply

Online

Salary

Rs.36,000-78,230/-

Online Test

March/ April 2024

Selection Process

Online Written Test

Interview

Official Website

https://www.pnbindia.in/

PNB SO Recruitment 2024 Eligibility

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के 1000 से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष होनी चाहिए उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2024  के आधार पर की जाएगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड कर दी है। 

Post Name Age Qualification Salary
Officer Credit 21 to 28 years Chartered Accountant Rs.36,000-63,840/-
Manager Forex 25 to 35 years MBA or Post Graduate Diploma in Management Rs.48,170-69,810/-
Manager Cyber Security 25 to 35 years B.E./B.Tech Degree in Computer Science Rs.48,170-69,810
Senior Manager Cyber Security 27 to 38 year B.E./B.Tech Degree in Computer Science Rs.63,840-78,230/-

PNB SO Recruitment 2024 Application fee

पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और PwBD उम्मीदवारों को ₹50 + 18% GST आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 + 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा, उम्मीदवार ऑनलाइन मोड़ के जरिए आवेदन शुल्क अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। 
  • SC/ST/PwBD - Rs. 59/-
  • Other Candidates- Rs. 1180/-

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 Selection Process

पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के 1025 पदों पर चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा 200 अंकों की आयोजित होगी और इस एग्जाम को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया है ऑनलाइन लिखित परीक्षा एग्जाम सेंटर ऑल इंडिया रहने वाला है और पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों का आयोजित होगा। 

Test

Marks

Duration

Reasoning

25




120 Minutes

English Language

25

Quantitative Aptitude

50

Professional Knowledge

100

Personal Interview

50 marks

PNB Specialist Officer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

  • पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Recruitments लिंक पर क्लिक करें। 
  • PNB SO Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर “Click Here for New Registration” लिंक पर क्लिक करें। 
  • PNB Specialist Officer Online Form में बेसिक इनफार्मेशन दर्ज कर Save and Next पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

          1. Photograph
          2. Signature
          3. Proof of Age (Birth Certificate)
          4. Caste/ Disability Certificate
          5. Educational Qualification Documents
          6. Certification Documents
          7. Work Experience Documents

            • Payment ऑप्शन पर क्लिक कर उम्मीदवार श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
            • फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर Submit कर प्रिंट-आउट से कर ले। 


              What is the Salary of PNB Specialist Officer in hand?

              PNB Specialist Officer salary per month is Rs 36,000/- to Rs 78,230/-

              How can I get Selected in PNB?

              Specialist Officer posts in PNB are selected on the basis of Online Written Test and Interview.

              What is the age limit for PNB?

              The age of the applicants must be between 21 to 35 years.

              About the Author

              Raj choudhary is a content industry professional with 2 years of experience on different beats including Education, Govt Job Notifications, News.
              Cookie Consent
              We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
              Oops!
              It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
              AdBlock Detected!
              We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
              The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
              Site is Blocked
              Sorry! This site is not available in your country.