आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के 28 पदों पर निकली सीधी भर्ती

RFCL में मैनेजमेंट ट्रेनी के 28 पदों पर आवेदन के लिए RFCL की आधिकारिक वेबसाइट पर RFCL Management Trainee Recruitment 2024 अधिसूचना जारी कर दी है।
AR

RFCL Management Trainee Recruitment 2024
RFCL Management Trainee Recruitment 2024

RFCL Management Trainee: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) में  मैनेजमेंट ट्रेनी के 28 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 14 फरवरी 2024 को RFCL की  आधिकारिक वेबसाइट पर RFCL Management Trainee Recruitment 2024 अधिसूचना जारी कर दी है, रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के Chemical, Mechanical, Electrical, Instrumentation, Information Technology, Law, HR के समेत 28 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार RFCL Management Trainee ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए RFCL Careers वेबसाइट को विजिट दिनांक 14 मार्च 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Department

RFCL

Name of Post

Management Trainee

Total Posts

28

Advt. No.

Rectt/03/2024

Apply Date

14.02.2024

Last Date Apply

14.03.2024

Mode of Apply

Online

Salary

Rs. 40,000-1,40,000

Selection Process

Computer Based Test (CBT)

Personal Interview

Merit list

Official Website

www.rfcl.co.in

आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024

रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा 14 फरवरी 2024 को जारी RFCL Management Trainee Recruitment 2024 Notification के मुताबिक मैनेजमेंट ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी,  RFCL Management Trainee के पदों परचयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को विभाग की ओर से बेसिक पे के अनुसार Rs. 40,000-1,40,000 सैलरी दी जाएगी, RFCL Recruitment 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए Notification PDF और Apply लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 

S.No Name of Post Post
1 Management Trainee (Chemical) 10
2 Management Trainee (Mechanical) 06
3 Management Trainee (Electrical) 03
4 Management Trainee (Instrumentation) 02
5 Management Trainee (Information Technology) 03
6 Management Trainee (Law) 01
7 Management Trainee (HR) 03
Total 28

RFCL मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 पात्रता

RFCL Recruitment 2024 के मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech. /B.Sc. में केमिकल या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री और लॉ यानी (LLB) में डिग्री या MBA या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 उम्र सीमा

RFCL Management Trainee Online Form प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और  इंजीनियर ग्रेजुएट उम्मीदवारों की उम्र सीमा अधिकतम 25 वर्ष और MBA, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 29 वर्ष निर्धारित की गई है, Cut-off Date 29 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।

आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹700 ऑनलाइन मोड़ के जरिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन, दिव्यांगजन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। 

RFCL Management Trainee भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

मैनेजमेंट ट्रेनी 28 पदों पर RFCL विभाग द्वारा चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल सिलेक्शन यानी मेरिट लिस्ट के आधार पर कर जाएगा Computer Based Test (CBT) 80 मार्क्स का आयोजित होगा और पर्सनल इंटरव्यू 20 मार्क्स का आयोजित होगा, 100 मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार
  • अंतिम चयन (मेरिट सूची)

RFCL Management Trainee भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार RFCL की आधिकारिक वेबसाइट rfcl.co.in को विजिट करें। 

  • वेबसाइट के होमपेज पर RFCL Careers पेज पर क्लिक करें। 
  • RFCL Management Trainee Apply लिंक पर क्लिक करें।
आरएफसीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024
RFCL Management Trainee
  • ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर OTP वेरीफाई करने के पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Title of a News Article RFCL Management Trainee