All India Free Job Alert Join Follow!

DSSSB MTS Vacancy 2024 DSSSB MTS भर्ती के 567 पदों पर 10वीं पास के लिए निकली सीधी भर्ती

DSSSB द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 पदों पर 10वीं पास कैंडिडेट से आवेदन के लिए Delhi MTS Vacancy 2024 अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
DSSSB MTS Vacancy
DSSSB MTS Vacancy 2024

DSSSB MTS Vacancy 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS के 567 पदों पर ऑल इंडिया के 10वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से DSSSB Online आवेदन के लिए DSSSB की ऑफिशल वेबसाइट पर Delhi MTS Vacancy 2024 अधिसूचना जारी कर दी गई है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के 500 से अधिक पदों पर DSSSB MTS Online Form दिनांक 8 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।

Department

DSSSB

Name of Post

Multi Tasking Staff (MTS)

Total Posts

567

Advt. No.

03/2024

Apply Date

08th February 2024

Last Date Apply

08th March, 2024

Mode of Apply

Online

Per Month Salary

Rs. 18,000 - 56,900/-

Selection Process

One Tier CBT Exam

Official Website

https://dsssb.delhi.gov.in

DSSSB MTS Vacancy 2024

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 12 जनवरी 2024 को जारी DSSSB MTS भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली के 15 विभागों में MULTI TASKING STAFF (MTS) के 567 पदों पर भर्तियां की जाएगी,  एमटीएस के पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है कैंडिडेट DSSSB Online की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OARS) के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 8 मार्च 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं, DSSSB MTS Recruitment 2024 के पदों से जुड़ी अधिक जानकारी एवं Notification PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 

Name of Post Name of Department Vacancies
MTS Women & Child Development 194
MTS Social Welfare 99
MTS Training & Technical Education 86
MTS Principal Accounts Office 64
MTS Legislative Assembly Secretariat 32
MTS Chief Electoral Officer 16
MTS DSSSB 13
MTS Directorate of Economics & Statistics 13
MTS Planning 13
MTS Directorate of Training, UTCS 12
MTS Land & Building 7
MTS Archaeology 6
MTS Law, Justice & Legislative Affairs 5
MTS Directorate of Audit 4
MTS Delhi Archives 3

DSSSB MTS Vacancy 2024 Qualification

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के 500 से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 25 व 27 वर्ष से कम हो वे कैंडिडेट DSSSB Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। 
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से कम हो
अधिकतम आयु सीमा में SC/ST कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि OBC  कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट रहने वाली है वहीं पर PwD कैंडिडेट को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है। 

DSSSB MTS भर्ती 2024 Application Fee

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DSSSB MTS Vacancy के 567 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को ₹100/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि महिला कैंडिडेट और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, PwBD एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट को DSSSB MTS Online Form बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए बिना ही सबमिट कर सकते हैं। 
  • आवेदन शुल्क मात्र ₹100/-

DSSSB MTS Per Month Salary

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DSSSB MTS Salary की गणना Matrix (7th CPC) Pay Level 1 के अनुसार जिसमें प्रति माह सैलरी Rs. 18,000 से Rs. 56,900/- दी जाती है। 

DSSSB MTS Selection Process

Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS के पदों पर चयन हेतु One Tier Exam यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा One Tier Exam 200 अंकों की होगी और प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा और इससे एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है और इसे एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड कर दी है। 

DSSSB MTS Syllabus 2024

Syllabus Marks Exam Duration
General Awareness 40 Marks

2 Hours
General Intelligence & Reasoning Ability 40 Marks
Arithmetic & Numerical Ability 40 Marks
Test of Hindi Language & Comprehension 40 Marks
Test of English Language & Comprehension 40 Marks
Total 200 Marks

How to Apply DSSSB MTS Vacancy 2024

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम DSSSB Online की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in को विजिट करें।

  • Online Application Registration System के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर ''Click for New Registration'' लिंक पर क्लिक करें। 
  • OARS Portal पर न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration Details कैंडिडेट बिल्कुल सही से दर्ज करें।
  • Email ID, Mobile No. पर भेजे गए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें। 

  • Identity Proof Details में आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड नाम बिल्कुल सही से दर्ज कर पासवर्ड जनरेट करने के पश्चात Submit कर दे। 

  • DSSSB Online Form नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 

  1. Photograph
  2. Signature
  3. Birth Certificate
  4. Caste/ Disability Certificate
  5. Educational Qualification Documents

  • कैंडिडेट ऑनलाइन मोड के जरिए मात्र सौ रुपए (Rs. 100/-) एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के बाद सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर ले। 
  • कैंडिडेट login करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड को सेव रखें। 

About the Author

Hello friends, My Name Is AR, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.