All India Free Job Alert Join Follow!

Labour Inspector Punjab Recruitment 2024 श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 के 59 पदों पर निकली भर्ती

पंजाब में श्रम निरीक्षक, तकनीशियन, तकनीकी अधिकारी, के 59 पदों पर आवेदन के लिए PSSSB की वेबसाइट पर श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024
 श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024
PSSSB Labour Inspector Recruitment 2024: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब ने श्रम विभाग, पंजाब और नागरिक उड्डयन निदेशालय, पंजाब विभाग में Group C के श्रम निरीक्षक ग्रेड-I, तकनीशियन ग्रेड-I, तकनीकी अधिकारी, तकनीशियन ग्रेड-III के समेत 59 पदों पर आवेदन के लिए PSSSB की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। Labor Inspector Punjab Recruitment 2024 Labor Inspector, Technician, Technical Officer के 59 पदों पर योग्य अभ्यर्थी Subordinate Services Selection Board, Punjab की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 11 मार्च 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

विभाग

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब

पद का नाम

श्रम निरीक्षक ग्रेड-I

तकनीशियन ग्रेड-I

तकनीकी अधिकारी

तकनीशियन ग्रेड-III

कुल पद

59

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

16 फरवरी 2024

आवेदन की अंतिम तिथि

11 मार्च 2024

अप्लाई मोड

ऑनलाइन अप्लाई

प्रतिमाह सैलरी

₹35,400/-

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट

sssb.punjab.gov.in

श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 योग्यता

  • श्रम विभाग, पंजाब में श्रम निरीक्षक ग्रेड-1 (Labor Inspector Grade-1) के 52 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन में डिग्री होनी चाहिए। 
  • नागरिक उड्डयन निदेशालय, पंजाब विभाग में Group C के तकनीशियन ग्रेड-I, तकनीकी अधिकारी, तकनीशियन ग्रेड-III भर्ती पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, और साथ ही Helicopter Maintenance में 3 साल के अनुभव के साथ महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में तीन साल का पाठ्यक्रम होना चाहिए।
  • Computer Information Technology कोर्स में 'O' Level सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

लेबर इंस्पेक्टर पंजाब भर्ती 2024 आयु सीमा

  1. उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01.01.2024 के आधार पर करी जाएगी। 
  2. किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  3. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. पंजाब राज्य के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के निवासी उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष होगी।
  5. राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के अधीन अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।
  6. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष से 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

पीएसएसएसबी लेबर इंस्पेक्टर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

PSSSB Recruitment 2024 के लेबर इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए जनरल उम्मीदवारों और स्पोर्ट्समैन को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा हालांकि SC BC EWS उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है,  जबकि शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को वापस नहीं दिया जाएगा। 

पीएसएसएसबी लेबर इंस्पेक्टर भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 के 59 पदों पर चयन हेतु विभाग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा (Part A & B),  मेरिट लिस्ट के आधार पर कर जाएगा। 
  1. लिखित परीक्षा
  2. मेरिट सूची
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. चिकित्सीय परीक्षा

श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अभ्यर्थी  सर्वप्रथम अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in को विजिट करें।
  • PSSSB वेबसाइट होम पेज पर Online Applications लिंक पर क्लिक करें।
  • S.S.S. Board, Punjab पेज खुलेगा, वहां New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • Online Application Form पेज खुलेगा वहां पर जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज करें। 

  • ऑनलाइन फॉर्म में शैक्षिक योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  • PSSSB Labour Inspector नीचे दिए गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 

    1. फोटो
    2. हस्ताक्षर
    3. जन्म प्रमाणपत्र
    4. जाति/विकलांगता प्रमाण पत्र
    5. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज

    • अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
    • फाइनल ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें। 
    Psssb Labor Inspector Salary

    श्रम विभाग, पंजाब में Labor Inspector Grade-1 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलरी ₹35,400/- दी जाएगी।

    Labor Inspector Punjab Recruitment 2024 Apply Online

    उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in को विजिट कर Labor Inspector Apply Online लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

    Psssb PSSSB Labor Inspector Recruitment 2024 Syllabus

    अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा श्रम निरीक्षक पंजाब भर्ती 2024 के 59 पदों पर चयन हेतु विभाग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा (Part A & B), मेरिट लिस्ट के आधार पर कर जाएगा।

    Title of a News Article Labour Inspector Punjab Recruitment 2024 Finding an apprenticeship - Frequently Asked Questions(FAQ)

    About the Author

    Hello friends, My Name Is AR, I am From India, friends, I am a Writer, I run an Education, News Website. Through this site you will get a free Encyclopedia of knowledge related to Education, Job, Career, News.
    Cookie Consent
    We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
    Oops!
    It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
    AdBlock Detected!
    We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
    The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
    Site is Blocked
    Sorry! This site is not available in your country.