SSC GD Ka Admit Card Kaise Nikale एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया

SSC GD Ka Admit Card 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने सभी राज्यों की SSC की वेबसाइट पर एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है।
AR

SSC GD Ka Admit Card 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने सभी राज्यों की Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जीडी कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD के 26146 पदों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिनांक 20 से 29 फरवरी 2024 और 1, 5, 6 और 7 मार्च 2024 तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 आयोजित करने जा रहा है। एसएससी जीडी भर्ती के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए बेसब्री से SSC GD Ka Admit Card Kaise Nikale इसको लेकर परेशान हो रहे हैं।

SSC GD Ka Admit Card Kaise Nikale

एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड कैसे निकाले यानी SSC GD Ka Admit Card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। SSC GD Ka Admit Card Download करने के लिए अभ्यर्थी अपने राज्य के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट करना होगा वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card टैब पर क्लिक करने के पश्चात Constable GD लिंक पर क्लिक करें अब आपको Download Admit Card for Constable GD link पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड पेज ओपन होगा वहां पर अभ्यर्थी Registered ID/ Roll No व Date of Birth दर्ज कर SSC GD Admit Card Download कर सकते हैं।  

Organisation Staff Selection Commission (SSC)
Name of Exam SSC GD Constable
Name of Post GD Constable
Vacancies 26,146
Category Admit Card
SSC GD Admit Card Out 19 February 2024
SSC GD Exam Date 2024 20 February to 7 March 2024
Selection Process Computer Based Exam
Physical Efficiency Test (PET)
Physical Standard Test (PST)
Medical Test
SSC Official Website ssc.nic.in

SSC GD Ka Admit Card Kaise Nikale

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC की अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर सभी 9 क्षेत्रों SR, NR, KKR, ER, NER, CR, WR, NWR और MPR के लिए SSC GD Constable Admit Card 19 फरवरी 2024 को डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड निकालने के लिए तीन प्रोसेस है। अभ्यर्थी Registration ID, Date of Birth या Roll No, Date of Birth या Name, Date of Birth के माध्यम से एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन तीन प्रोसेस के माध्यम से SSC GD Admit Card 2024 Download करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है। 

SSC GD Admit Card Name Wise डाउनलोड करने का प्रोसेस

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड नेम वाइज डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी राज्य के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट करने के पश्चात होम पेज पर Admit Card टैब पर क्लिक करने के बाद Constable GD लिंक पर क्लिक करें अब आपको Download Admit Card for Constable (GD) link पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने SSC GD Admit Card Name Wise डाउनलोड पेज ओपन होगा वहां पर अभ्यर्थी अपना नाम अपने पिता का नाम अपनी जन्मतिथि और जिस सिटी से अपने एप्लीकेशन फॉर्म प्रस्तुत किया है उसे सिटी को सेलेक्ट कर के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।  

SSC GD Admit Card Name Wise

नीचे दी गई इन डिटेल्स को ध्यान से दर्ज करें। 

  1. Name
  2. Father's Name
  3. Date of Birth
  4. Select City
  5. Verify Human

अब आपके सामने आपका प्रवेश पत्र ओपन होगा इसे डाउनलोड कर प्रिंट-आउट से कर ले।

SSC GD Admit Card 2024 Download Link Region Wise

SSC Region Admit Card Link State
North Region Click to Download Rajasthan, Delhi, Uttarakhand
Western Region Click to Download Maharashtra, Gujrat, Goa
MP Region Click to Download Madhya Pradesh, Chhattisgarh
Eastern Region Click to Download West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim
North Eastern Region Click to Download Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, Mizoram
Southern Region Click to Download Andhra Pradesh, Punduchery, Tamilnadu
KKR Region Click to Download Karnataka, Kerla
North Western Region Click to Download Hariyana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh
Central Region Click to Download Uttar Pradesh & Bihar

How to SSC GD Admit Card 2024 Download

  • अभ्यर्थी सबसे पहले Staff Selection Commission की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाए। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Admit Card टैब पर क्लिक करें। 
  • एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करने के बाद Constable GD लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Download Admit Card for Constable (GD) लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने Download e-Admit Card पेज ओपन होगा। 
  • एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बेसिक डिटेल्स दर्ज करें। 

SSC GD Admit Card 2024 Download

  • Registered ID/ Roll NoDate of Birth दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड वेरीफाई कर Next बटन पर क्लिक करें। 
  1. Roll No. / Registration ID 
  2. Candidate's Name
  3. Date of Birth

  • अब आपके सामने आपका SSC GD Hall Ticket ओपन होगा इसे डाउनलोड कर प्रिंट-आउट से कर ले।
Title of a News Article Speakable markup example