NTA NEET UG Admit Card 2025 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 30 अप्रैल 2025 को NEET UG 2025 ऑफलाइन परीक्षा हेतु National Testing Agency की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने हेतु लिंक एक्टिव कर दिया है।
23 लाख के करीबन परीक्षार्थी नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, NTA द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी Public Notice के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा National Eligibility cum Entrance Test NEET (UG) 2025 परीक्षा 04 मई 2025 को (रविवार) के दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा हेतु NEET Admit Card 2025 दिनांक 30 अप्रैल 2025 को NEET UG की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है, परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर Download NEET (UG) - 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Application No एवं Password दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA NEET UG Admit Card 2025
NEET UG 2025 परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर के माध्यम से आयोजित की जाएगी परीक्षा में तीन सेक्शन फिजिक्स, केमिस्ट्री से 45/45 एवं बायोलॉजी सेक्शन से 90 अनिवार्य प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे। परीक्षा 720 अंकों की आयोजित की जाएगी परीक्षा में पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा, परीक्षा 13 लैंग्वेज आयोजित की जाएगी।
Highlights Points
- The National Testing Agency will Conduct the NEET UG 2025 Exam on 04 May 2025 (Sunday) from 02:00 PM to 05:00 PM.
- Download NEET UG 2025 Admit Cards at neet.nta.nic.in from 30 April using login Credentials
NTA NEET Admit Card 2025 Download Direct Link
Examination | Release of Admit Card | Website for Downloading Admit Card |
---|---|---|
NEET (UG) 2025 | 30 April 2025 | https://neet.nta.nic.in |
How to Download NEET UG Admit Card 2025
- सबसे पहले अभ्यर्थी NEET UG की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity के नीचे Download NEET UG 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।


- न्यू विंडो ओपन होगी Candidate login डीटेल्स Application No एवं Password दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
- नीट यूजी एडमिट कार्ड ओपन होगा इसे डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।