हाय दोस्तों! क्या आप अपनी Summer Holiday के समय
₹11,000/-
तक Earn करना चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से मत
जाने दो! सुनो दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने Summer Internship 2025 के तहत
अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट किसी भी Course या Stream में पढ़ने
वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी रेगुलर छात्र-छात्राएं
DU Summer Internship 2025 Program के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
![]() |
Vice Chancellor Internship Scheme: Summer Internship (June-July) 2025 |
ये Vice Chancellor's Internship Scheme (VCIS) के तहत UG/PG स्टूडेंट को दी जा रही है, ये इंटर्नशिप जून से जुलाई 2025 तक 2 महीने चलेगी जिसमें चयनित स्टूडेंट को हर हफ्ते 20 घंटे काम करने का मौका दिया जाएगा। इस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2025 के लिए ऐसे स्टूडेंट पात्र नहीं होंगे जो अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं। इस Summer Internship के पूरे होने के पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से एक सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाएगा, जो आने वाले भविष्य में आप को नौकरी दिलाने या किसी और इंटर्नशिप के रूप में काम आ सकता है।
DU Vice Chancellor Summer Internship 2025 Highlights
Name of the University | University of Delhi |
---|---|
Internship Name | Summer Internship (June-July) 2025 |
Offered Under | Vice Chancellor Internship Scheme (VCIS) |
Duration of Internship | (June-July) 2025 (02) Months |
Type of Internship | Full-Time (20 hrs/per week) |
Amount of Stipend | ₹11,025/- Per Month |
Mode of Apply | Online |
Application Deadline | 30th April, 2025 |
Official Website | https://www.du.ac.in |
DU Summer Internship 2025 Important Points
1. Full-time Internship Details:
- The Full-time Internship requires a commitment of 20 hours per week.
- Stipend: ₹11,025 per month (subject to approval).
2. Eligibility Criteria:
- Students who have already availed themselves of any VCIS (Summer/Part-time) internship are not eligible for the VCIS: Summer Internship 2025 .
3. Duration of Internship:
- The duration of the Full-time Internship shall not exceed two months under any circumstances from the date of joining.
DU Summer Internship 2025 Eligibility
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) स्तर पर किसी भी कोर्स या स्ट्रीम से सभी रेगुलर छात्र / छात्राएं इंटर्नशिप प्रोग्राम के आवेदन हेतु पात्र है।
UG या PG के फाइनल ईयर या लास्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप योजना के लिए लिए पात्र नहीं है।
How to Fill Online Form DU Summer Internship 2025
- सबसे पहले स्टूडेंट University of Delhi की वेबसाइट www.du.ac.in पर जाए।
- होम पेज पर Latest@DU’ सेक्शन में जाकर ''VCIS Summer Internship 2025'' लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू विंडो ओपन होगी, वहां पर आप इंटर्नशिप से जुड़ी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोवाइड कराए गए Google Forms के माध्यम से आपको Online Application Form भरना होगा।
- गूगल फॉर्म्स में आपको अपनी सभी व्यक्तिगत, संपर्क एवं योग्यता डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
- Name of the Applicant
- University Enrollment Number
- Examination Roll Number
- Mobile Number
- Degree
- Skills
- फाइनली स्टूडेंट अपने सभी मूल दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।