Western Railway Recruitment 2023 Apply Online for 3624 Posts of Apprentice, Salary up to ₹56,900

Western Railway Recruitment 2023 Apply Online for 3624 Posts of Apprentice, Salary up to ₹56,900

Western Railway Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल पश्चिम रेलवे (RRC WR) की ओर से अप्रेंटिस के 3,624 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए RRC WR Apprentice 2023 भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है, भारतीय रेल की ओर से Railway Recruitment Cell Western Railway में अप्रेंटिस के 3624 पदों पर इंडिया के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, RRC WR Recruitment की खोज कर रहे 10वीं 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को Indian Railway Jobs पानी का ये सुनहरा मौका है. वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार RRC WR ऑफिशल वेबसाइट @rrc-wr.com को विजिट कर दिनांक 27 जून 2023 से लेकर 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

S.NoPost NamePost
1Fitter938
2Welder387
3Carpenter221
4Painter213
5Diesel Mechanic209
6Mechanic Motor Vehicle15
7Electrician639
8Electronic Mechanic112
9Wireman14
10Refrigerator (AC–Mechanic)147
11Pipe Fitter186
12Plumber126
13Draftsman07
14Draftsman (Civil)71
15Passa157
16Stenographer13
17Machinist26
18Turner35

Western Railway Recruitment 2023 Notification

वेस्टर्न रेलवे की ओर से हाल ही में 21 जून 2023 को Apprentice के 3624 पदों पर All India के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन के लिए वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, RRC WR Apprentice Recruitment 2023 के फिल्टर, वेल्डर, कार्पेंटर, पेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन, प्लंबर, ड्राफ्टमैन, स्टेनोग्राफर समेत 3624 पदों पर 10वीं/12वीं पास संबंधित ट्रेंड में ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OrganizationWestern Railway
Post NameApprentice
Total Posts3624
Advt. No.RRC/WR/01/2023
Job LocationAll India
Opening Date27/06/2023
Last Date Apply26/07/2023
Salary₹18,000/- to ₹56,900/-
SelectionMerit list
NotificationDownload

अप्रेंटिस के पदों पर वेस्टर्न रेलवे की ओर से सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने Western Railway की ओर से level-1 के अनुसार ₹18,000/- से लेकर ₹56,900/- सैलरी दी जाएगी, आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ ले अधिसूचना चेक करने के लिए Notification Download लिंक पर क्लिक करें Western Railway Recruitment 2023 online form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Western Railway Recruitment 2023 Eligibility

वेस्टर्न रेलवे भर्ती अप्रेंटिस के 3624 डायरेक्ट भर्ती पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं में 50% अंकों के साथ पासआउट की मार्कशीट अनिवार्य है और टेक्निकल योग्यता में उम्मीदवारों के पास रिलेवेंट ट्रेंड में NCVT/SCVT द्वारा जारी ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 26 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है जबकि दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

  • Age Limit- 26 July 2023
    • न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष
    • अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष
    • SC/ST/OBC वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु में 3 से 5 वर्ष की छूट
    • दिव्यांगजन युवाओं को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट

Western Railway Recruitment 2023 Online Form Fee

पश्चिम रेलवे भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दिव्यांगजन और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, उम्मीदवार अंतिम तिथि तक Net Banking, UPI, Credit/ Debit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹100/-
2SC/ST/PWD/All FemaleNo Fee

RRC WR Apprentice Salary

RRC WR Apprentice Recruitment 2023 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने Western Railway की ओर से Pay Level-1 के अनुसार ₹18,000/- से लेकर ₹56,900/- सैलरी दी जाएगी।

Western Railway Recruitment 2023 Selection

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं /12वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त 50% अंकों की मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफाई, मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

How to Western Railway Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले RRC WR की ऑफिशियल साइट @rrc-wr.com पर जाएं।

✔ होम पेज पर Apprentice Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230629 195006
Western Railway Recruitment 2023 Apply Online

✔ ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर Register लिंक पर क्लिक करें।

✔ Registration Form में बेसिक डिटेल दर्ज कर Next लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230629 195724
RRC WR Recruitment 2023 Online Form

✔ Registration Form में दस्तावेज/ पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ श्रेणीवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New

Western Railway Recruitment 2023 Notification Released?

पश्चिम रेलवे की ओर से Apprentice के 3,624 पदों पर आवेदन के लिए RRC WR Recruitment 2023 अधिसूचना जारी।

RRC WR Recruitment 2023 Online Form Direct Link?

आरआरसी डब्ल्यूआर भर्ती 2023 के अप्रेंटिस पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया।