West Bengal Police Recruitment 2023 पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर भर्ती 2023 के 130 पदों पर निकली भर्ती

West Bengal Police Recruitment 2023 पश्चिम बंगाल पुलिस वार्डर भर्ती 2023 के 130 पदों पर निकली भर्ती

West Bengal Police Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सुधारात्मक प्रशासन विभाग, पश्चिम बंगाल में वार्डर के 130 पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन 2 अगस्त 2023 को West Bengal Police की आधिकारिक वेबसाइट Wbpolice.Gov.In पर जारी कर दिया है, पश्चिम बंगाल पुलिस में Sarkari Job की खोज कर रहे 10वीं पास उम्मीदवारों को WB Police Recruitment 2023 के Warder पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है. वे WB Police की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर 06 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

West Bengal Police Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Warder100
2Female Warder30

West Bengal Police Recruitment 2023 Notification

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल के बेरोजगार 10वीं पास महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों के लिए Warder के 130 पदों पर वैकेंसी की जारी, दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा West Bengal Police विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए WB Police Warder Recruitment पदों पर सीधी भर्ती हेतु West Bengal Police Recruitment 2023 नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। पुलिस विभाग द्वारा पदों पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर करा जाएगा, चयनित अभ्यार्थियों को हर महीने pay level-6 के अनुसार ₹22,700/- से लेकर ₹58,500/- सैलरी दी जाएगी।

OrganizationWest Bengal Police
Post NameWarder
Total Posts130
Job LocationWest Bengal
Advt. No.WBPRB/Notice2023/26
Opening Date06.08.2023
Last Date Apply26.08.2023
Salary₹22,700/- To ₹58,500/-
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

West Bengal Police Recruitment 2023 Eligibility

योग्यता व पात्रता- पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2023 के वार्डर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास आउट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही मान्यता प्राप्त प्राप्त संस्थानों द्वारा जारी Computer Literacy का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

उम्र सीमा- पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यार्थियों की उम्र सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु में केवल 5 वर्ष और ओबीसी अभ्यार्थियों के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी मौजूदा सरकारी नियमों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2023 शारीरिक योग्यता

  • WB Police Warder Physical Measurement Test
TestMaleFemale
Height160-167cm152-160cm
Chest76-83cmNo

  • WB Police Warder Physical Efficiency Test
GenderTestMax Time
Male1600 mtrs Run6 min 30 sec
Female400 mtrs Run1 min 50 sec

West Bengal Police Recruitment 2023 Application Fee

ऑनलाइन फॉर्म शुल्क- West Bengal Police Warder Online Form भरने वाली अनारक्षित अभ्यार्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क और प्रोसेसिंग फीस ₹20 जमा करानी होगी जबकि आरक्षित वर्ग के यानी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹20 जमा करानी होगी अभ्यर्थी Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card के माध्यम से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

CategoryApplication FeeProcessing Fee
All Categories₹200/-₹20/-
SCNil₹20/-
STNil₹20/-

WB Police Warder Salary 2023

सुधारात्मक प्रशासन विभाग, पश्चिम बंगाल में वार्डर के पदों चयनित उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से हर महीने Pay Level 6 के अनुसार ₹22,700/- से लेकर ₹58,500/- वेतन दिया जाएगा।

WB Police Recruitment 2023 Selection Process

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2023 के Warder के 130 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा, पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की और से लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे एग्जाम 90 मार्क्स की आयोजित कराई जाएगी एग्जाम को करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा इंटरव्यू एग्जाम 10 अंकों का आयोजित कराया जाएगा इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा किया जाएगा, लिखित एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे तालिका में प्रोवाइड करा दी है।

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

WB Police Recruitment 2023 Syllabus

SubjectMarksTime
General Awareness & GK25
1 hour.
English25
Elementary Mathematics20
Reasoning10
Computer Literacy10
Total90
Interview Full Marks10

West Bengal Police Recruitment 2023 Apply Online

✔ सर्वप्रथम West Bengal Police की ऑफिशियल साइट wbpolice.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।

✔ Warder Fill-up Application Form Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join TelegramJoin Now New
Join WhatsAppJoin Now 
Google NewsFollow Us