×
WB Police Lady Constable Recruitment 2023

WB Police Lady Constable Recruitment 2023 पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के 1420 पदों पर निकली बंपर भर्ती

WB Police Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से लेडी कांस्टेबल पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए WBP Lady Constable Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेडी कांस्टेबल के 1420 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार Lady Constable Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे WBPRB की ऑफिशियल वेबसाइट @prb.wb.gov.in को विजिट का 23 अप्रैल 2023 से लेकर 22 मई 2023 तक लेडी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

WB Police Lady Constable Recruitment 2023

OrganizationWBPRB
Post NameLady Constable
Total Posts1420
Job LocationWest Bengal
Application Start23 April 2023
Last Date Apply22 May 2023
Salary₹22,700/- to ₹58,500/-
Selection ProcessWritten Test
NotificationClick

Lady Constable Recruitment 2023 Eligibility

लेडी कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, आवेदक को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए, आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर करी जाएगी. आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 1 January 2023
Minimum Age18 years
Maximum Age30 years

WB Police Lady Constable Online Form Fee ऑल कैटेगरी के युवाओं को ₹150 जमा कराना होगा साथ ही प्रोसेसिंग फीस ₹20 जमा करानी होगी कुल मिलाकर ऑल वर्ग के युवाओं को ₹170 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा, जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है केवल प्रोसेसिंग फीस ₹20 जमा करानी होगी आवेदक आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline FeeProcessing Fee
1All Categories₹150₹20
2SCNo Fee₹20
3STNo Fee₹20

WB Police Lady Constable Salary

पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) की ओर से Pay Scale Level-6 के अनुसार ₹22,700/- से लेकर ₹58,500/- सैलरी दी जाएगी।

Lady Constable Recruitment 2023 Selection Process

पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के पदों का सिलेक्शन प्रोसेस प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता (PMT/PET), फाइनल लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर करा जाएगा, प्रारंभिक रिटन एग्जाम 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा फाइनल रिटर्न एग्जाम 85 अंकों का आयोजित कराए जाएगा इंटरव्यू 15 अंकों का आयोजित होगा, WB Police Lady Constable Exam Syllabus की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

WB Police Lady Constable Exam Syllabus

A. Preliminary Written Test

S.NoSubjectMarks
1General Awareness & General Knowledge40
2Elementary Mathematics30
3Reasoning30
Total100

B. Final Written Test

S.NoSubjectMarks
1General Awareness & General Knowledge25
2English10
3Elementary Mathematics25
4Reasoning & Logical Analysis25
Total85
Interview15

How to Apply for WBP Lady Constable Recruitment 2023

👉 सबसे पहले WBPRB की ऑफिशल वेबसाइट @prb.wb.gov.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

👉 Lady Constable Online Form ओपन होगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म डाक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
WB Police Lady Constable Salary?

पश्चिम बंगाल लेडी कांस्टेबल के पदों पर सेलेक्ट में युवाओं को हर महीने Pay Scale Level-6 के अनुसार ₹22,700/- से लेकर ₹58,500/- सैलरी दी जाएगी।

WB Police Lady Constable Online Form Direct Link?

पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।