Vodafone Idea के टैरिफ हाइक के बाद कंपनी के कई कस्टमर्स इसे छोड़ रहे हैं, महंगे Prepaid Plans को लेकर कई यूजर्स शिकायत करते हैं. ऐसे में Vodafone Idea ने हाल ही में नई सर्विस को लॉन्च किया है. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ Vi Games भी शामिल है, कंपनी 300 रुपये के अंदर भी कई बेहतरीन प्लान्स यूजर्स को दे रही है।
Vi का नया धमाका Airtel और Jio के छूटे पसीने !
इस रिपोर्ट के अंदर Vi के ऐसे प्लान बताएंगे जिनकी कीमत तो ₹300 से कम है लेकिन यूजर्स को कहीं बेनिफिट्स मिल रहे हैं का ₹239 वाला प्लान Vi के इस प्लान में रोज 1GB डाटा और 100 sms और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। हालांकि इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन की है इसमें vi movie, Disney+ Hotstar और दूसरे एडिशनल प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
अगर आप ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो वोडाफोन आइडिया ₹269 वाला प्रीपेड प्लान की ओर जा सकते हैं इसमें रोज 1GB डाटा और 100 SMS यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है इसमें फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी यूजर्स को मिलते हैं।
इसमें रोज 1.5GB डाटा और 100 SMS दिया जाता है और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी किसी दिन की है 21 दिन की ही होती है इसमें VI मूवीस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है 21 दिन की वैलिडिटी के साथ कंपनी ₹219 वाला प्लान भी आता है जिसमें रोज 1GB डाटा और 100 SMS दिया जाता है, यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग को सपोर्ट करता है इसमें भी VI मूवीस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- Salman Khan को 3 साल पुराने केस में मिला समन, कोर्ट बोली हाजिर हो
- Vicky Katrina की शादी 3 महीने बाद ही Court की दहलीज पर पहुंची।
कंपनी का ₹299 वाला प्लान इस प्लान में रोज 1.5GB डाटा और 100 SMS दिया जाता है यह भी अनलिमिटेड कॉल को सपोर्ट करता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है इसमें रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अनलिमिटेड डाटा फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।