UPSC Recruitment 2023 Apply Online for 20 Assistant Engineer & Scientist B Posts

UPSC Recruitment 2023 Apply Online for 20 Assistant Engineer & Scientist B Posts

UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से भारत की विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए असिस्टेंट इंजीनियर, साइंटिस्ट बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड III, जूनियर रिसर्च ऑफिसर के समेत 20 भर्ती पदों पर अप्लाई के लिए UPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, यूपीएससी आयोग द्वारा जो भी कैंडिडेट Assistant Engineer, Scientist-B और अन्य पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट कर 27 मई 2023 से लेकर 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं UPSC Recruitment 2023 Apply Online करने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePosts
1Scientist –B (Electrical)01
2Assistant Engineer Mechanical05
3Specialist Grade III06
4Assistant Engineer04
5Jr. Ship Surveyor Technical01
6Junior Research Officer03

UPSC Recruitment Notification Out

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में 26 मई 2023 को यूपीएससी की ऑफिशल साइट @upsc.gov.in पर जारी की गई यूपीएससी अधिसूचना 2023 के अनुसार सरकारी नौकरी के लिए भारत के विभिन्न विभागों में Scientist B, Assistant Engineer, Specialist Grade III, Jr. Ship Surveyor Technical, Junior Research Officer के समेत 20 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे है, आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए 27 मई 2023 को ऑफिशल साइट पर लिंक एक्टिव कर दिया है आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गई है 15 जून के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, UPSC Recruitment Notification डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationUPSC
Post NameVarious
Total Posts20
Job LocationAll India
Advt. No.10/2023
Application Start27/05/2023
Last Date Apply15/06/2023
SelectionRecruitment Test
Interview
UPSC NotificationDownload

UPSC Recruitment 2023 Eligibility

यूपीएससी भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पदों के अनुसार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री या एमबीबीएस डिग्री या नौसेना वास्तुकला में डिग्री या ऑपरेशन रिसर्च, मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री योग्यता रखने वाले कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023 Apply Online करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक ना हो आयु की गणना 15 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Post NameAgeSalary
Scientist –B 40 yearsPay Level-10
Assistant Engineer Mechanical30 yearsPay Level-7
Specialist Grade III40 years₹67,700/- to ₹2,08,700
Assistant Engineer35 years₹47,600/- to ₹1,51,100/-
Jr. Ship Surveyor 40 yearsPay Level-11
Junior Research Officer30 years₹44,900/- to ₹1,42,400/-

UPSC Recruitment Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को ₹25 जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है कैंडिडेट आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या SBI Cash के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹25/-
2Female/SC/ST/PwBDNil

UPSC Recruitment 2023 Selection Process

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 के साइंटिस्ट बी असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों पर चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इंटरव्यू एग्जाम आयोग द्वारा 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा लेकिन कई बार आयोग द्वारा पदों पर आवेदन फॉर्म अधिक संख्या में आने के कारण भर्ती टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर भी सेलेक्ट किया जाता है।

UPSC Recruitment 2023 Apply Online

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 के पदों पर जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट कर Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें अब पोस्ट के अनुसार Apply Now लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. UPSC Recruitment 2023 Apply Online करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप पढ़ें।

✔ सबसे पहले UPSC Online ऑफिशियल साइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।

✔ वेबसाइट के होम पेज पर Online Recruitment Application link पर क्लिक करें।

✔ कैंडिडेट पोस्ट वाइज Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230527 133024
UPSC Recruitment 2023 Apply Online

✔ अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर जाने के लिए Next क्लिक करें।

✔ जो पहले से ही रजिस्टर है वे कैंडिडेट Registration ID, Password और कैप्चा कोड दर्ज कर Login ऑप्शन पर क्लिक करें या New Registration लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230517 174625
UPSC Recruitment

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।

IMG 20230517 174726
UPSC Recruitment 2023 Registration

✔ पोस्ट वाइज एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल से और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

✔ यूपीएससी ऑनलाइन फॉर्म में पासवर्ड साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर Next पर क्लिक करें।

✔ कैंडिडेट वर्ग के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC Recruitment 2023 Notification Out?

यूपीएससी आयोग द्वारा साइंटिस्ट-बी, असिस्टेंट इंजीनियर, स्पेशलिस्ट समेत 20 पदों पर आवेदन के लिए यूपीएससी अधिसूचना Advt. No. 10/2023 जारी कर दी है।

UPSC Recruitment 2023 Apply Online Direct Link?

यूपीएससी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक इस पेज पर ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।