×
UPSC Recruitment 2023

UPSC Recruitment 2023 Apply Online for 285 Medical Officer Posts

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर फार्म मैनेजर, केबिन सेफ्टी स्पेक्टर, हेड लाइब्रेरियनम, वैज्ञानिक, स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, चिकित्सा अधिकारी, जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के समेत 285 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए UPSC 2023 Notification जारी कर दिया है, यूपीएससी आयोग द्वारा यूपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2023 से लेकर 1 जून 2023 तक जारी रहेंगे, UPSC Medical Officer Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Senior Farm Manager01
2Cabin Safety Inspector20
3Head Librarian01
4Scientist – B07
5Specialist Grade III (Ophthalmology)10
6Specialist Grade III (Psychiatry)03
7Assistant Chemist03
8Assistant Labour Commissioner01
9Medical Officer (GDMO sub-cadre)234
10General Duty Medical Officer (Homoeopathy)05

UPSC Recruitment 2023 Notification Out

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा विभिन्न विभाग के सीनियर फार्म मैनेजर, केबिन सेफ्टी स्पेक्टर, हेड लाइब्रेरियनम, वैज्ञानिक, स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट केमिस्ट, मेडिकल ऑफिसर समेत 285 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 13 मई 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC 2023 Notification जारी कर दिया है, जो भी योग्य इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 13 मई 2023 से लेकर 1 जून 2023 तक यूपीएससी भर्ती 2023 के चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, कैंडिडेट नीचे दिए गए यूपीएससी 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationUPSC
Post NameMedical Officer
Total Posts285
Job LocationAll India
Advt. No.09/2023
Application Start13 May 2023
Last Date Apply1 June 2023
Selection ProcessInterview
UPSC 2023 NotificationDownload

UPSC Recruitment 2023 Eligibility

यूपीएससी भर्ती 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदों के अनुसार 12वीं पास आउट की मार्कशीट या एमएससी, डिग्री, डिप्लोमा या मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या MBBS योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 1 जून 2030 के आधार पर की जाएगी।

Post NameAge Limit
Senior Farm Manager35 years
Cabin Safety Inspector40 years
Head Librarian35 years
Scientist – B35 years
Specialist Grade III40 years
Assistant Chemist30 years
Assistant Labour Commissioner35 years
Medical Officer32 years
General Duty Medical Officer35 years

ये भी पढ़ें

UPSC Medical Officer Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹25/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ऑल वर्ग की फीमेल, विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या SBI Cash के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Fee
1Gen/OBC/EWS₹25/-
2SC/ST/PwBD/WomenNil

UPSC Recruitment 2023 Selection Process

यूपीएससी द्वारा मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के आधार पर कराया जाएगा आयोग द्वारा इंटरव्यू एग्जाम 100 Marks का आयोजित कराए जाएगा लेकिन कई बार पदों पर आवेदन अधिक संख्या में आने के कारण आयोग द्वारा भर्ती टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन प्रोसेस किया जाता है।

How to Apply UPSC Recruitment 2023

✔ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग ऑनलाइन भर्ती आवेदन की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।

✔ वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें।

✔ अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको पोस्ट वाइज Apply Link दिखाई देगा जिस भी पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए आवेदन करें / Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230517 174519
UPSC Recruitment 2023

✔ Apply Now लिंक पर क्लिक करने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230517 174625
UPSC New Registration

✔ अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज कर Save & Continue करें।

IMG 20230517 174726
UPSC Medical Officer Recruitment 2023 Online Form

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC Recruitment 2023 Notification Out?

यूपीएससी द्वारा मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों समेत 285 पदों का ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

UPSC Medical Officer Online Form Direct Link?

यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।