UPSC Recruitment 2023 यूपीएससी भर्ती 2023

UPSC Recruitment 2023 यूपीएससी भर्ती 2023 के साइंटिस्ट और सुपरवाइजर पदों पर निकली बंपर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए UPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा जारी किए गए Advt. No. 08/2023 के अनुसार सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निदेशक, वैज्ञानिक ‘बी’, पर्यवेक्षक समावेशी शिक्षा जिला समेत 9 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक आवेदक UPSC Recruitment 2023 के एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट, सुपरवाइजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट कर 22 अप्रैल 2023 से लेकर 11 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Assistant Soil Conservation Officer02
2Additional Assistant Director (Safety)03
3Scientist ‘B’ (Toxicology)01
4Supervisor Inclusive Education District03
Total09

UPSC Notification 2023 Out

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट मृदा संरक्षण ऑफिसर के 2, एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर 3, साइंटिस्ट ‘बी’ 1, और सुपरवाइजर के 3 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 22 अप्रैल 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा यूपीएससी भर्ती 2023 के 9 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2023 निर्धारित की गई है. यूपीएससी ऑनलाइन फॉर्म और UPSC Notification PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

OrganizationUnion Public Service Commission
Post NameVarious
Total Posts09
Job LocationAll India
Advt. No.08/2023
Application Start22 April 2023
Last Date Apply11 May 2023
Selection ProcessRT, Interview
NotificationClick

UPSC Recruitment 2023 Eligibility

यूपीएससी भर्ती 2023 के असिस्टेंट मृदा संरक्षण ऑफिसर, एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट, सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से पदों के अनुसार किसी एक विषय में मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री या B.Ed, PG डिप्लोमा योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा पदों के अनुसार 30 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 11 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी।

S.NoPost NameAge limit
1Assistant Soil Conservation Officer35 years
2Additional Assistant Director 30 years
3Scientist ‘B’35 years
4Supervisor Inclusive Education District35 years

UPSC Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹25/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card या SBI Cash के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹25/-
2SC/ST/PwBD/WomenNo Fee

UPSC Recruitment 2023 Selection Process

यूपीएससी भर्ती पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस भर्ती टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा इंटरव्यू एग्जाम आयोग द्वारा 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा, उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि Recruitment Test आयोग द्वारा तब आयोजित कराया जाता है जब पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या अधिक हो जाती है।

How to Apply Online UPSC Recruitment 2023

यूपीएससी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें, होम पेज पर Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको पोस्ट के अनुसार आवेदन करें / Apply Now लिंक पर क्लिक करना है, अब आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है. न्यू विंडो पर पोस्ट वाइज ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023 यूपीएससी भर्ती 2023
UPSC Recruitment 2023

👉 सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर पोस्ट वाइज Apply Now पर क्लिक करें।

👉 न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

👉 रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save & Continue करें।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान करें।

👉 अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC Notification 2023 Out?

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के 9 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 22 अप्रैल 2023 को ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

UPSC Online Form 2023 Direct Link?

यूपीएससी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people