UPSC New Recruitment 2023

UPSC New Recruitment 2023 यूपीएससी में फोरमैन, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

UPSC New Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रक्षा मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय में खतरनाक माल निरीक्षक, फोरमैन, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, सहायक लोक अभियोजक और यूनानी चिकित्सक के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी नई भर्ती 2023 नोटिफिकेशन घोषित कर दिया है, संघ लोक सेवा आयोग में UPSC New Recruitment की खोज कर रहे उम्मीदवारों को UPSC Recruitment 2023 के खतरनाक माल निरीक्षक, फोरमैन, उप सहायक निदेशक, सहायक लोक अभियोजक और यूनानी चिकित्सक के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. पात्र उम्मीदवार UPSC Online की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in को विजिट कर दिनांक 23 सितंबर 2023 से 12 अक्टूबर2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

S.NoPost NameVacancy
1Dangerous Goods Inspector3
2Foreman (Chemical)1
3Foreman (Metallurgy)1
4Foreman (Textile)2
5Deputy Assistant Director (Forensic Science)1
6Deputy Assistant Director (Lecturer)1
7Assistant Public Prosecutor7
8Unani Physician2

UPSC New Recruitment 2023 Notification

संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में खतरनाक माल निरीक्षक, फोरमैन, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, सहायक लोक अभियोजक और यूनानी चिकित्सक के समेत 18 पदों पर भारत के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 23 सितंबर 2023 को Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी नई भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, UPSC द्वारा भर्ती पदों पर चयन भर्ती टेस्ट (Recruitment Test) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी Pay Matrix Level–7/11 के अनुसार ₹44,900 से ₹1,77,500 दी जाएगी, UPSC online form प्रस्तुत करने से पूर्व अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़े अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

DepartmentUnion Public Service Commission
Post NameVarious
Advt. No.18/2023
Total Posts18
Job LocationAll India
Opening Date23 September 2023
Last Date Apply12 October 2023
Salary₹44,900/- To ₹1,77,500/-
SelectionInterview
UPSC Notification 2023Download
Official Websiteupsc.gov.in
WhatsApp ChannelFollow New

UPSC New Recruitment Eligibility

यूपीएससी नई भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पदों के अनुसार केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री मेटलर्जिकल या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री या समाजशास्त्र या मनोविज्ञान या अपराधशास्त्र में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री या भारतीय चिकित्सा संकाय से यूनानी चिकित्सा में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC Notification 2023 को चेक कर सकते हैं।

UPSC New Recruitment 2023 Age Limit

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC Recruitment 2023 के 18 पदों पर उम्र सीमा पदों के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2023 के अनुसार करी जाएगी, उम्मीदवार अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं।

Post NameUpper Age
Dangerous Goods Inspector40 Years
Foreman 30 Years
Deputy Assistant Director 30 Years
Assistant Public Prosecutor30 Years
Unani Physician35 Years

UPSC New Recruitment Application Fee

UPSC Online Form Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹25/- आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है कैंडिडेट आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card या SBI Cash के माध्यम से अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 तक जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryApplication Fee
1Gen/OBC/EWS₹25/-
2SC/ST/PwBDNo Fee
3All FemaleNo Fee

UPSC New Recruitment 2023 Salary
Post NameSalary
Dangerous Goods InspectorPay Level- 11
Foreman Rs. 44900-142400
Deputy Assistant Director Rs. 44900-142400
Assistant Public ProsecutorRs. 44900-142400
Unani Physician Rs. 56100-177500

How to Apply for UPSC New Recruitment 2023

यूपीएससी नई भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले UPSC Online की वेबसाइट upsconline.nic.in को विजिट करें, होम पेज पर Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको पोस्ट के अनुसार आवेदन करें / Apply Now लिंक पर क्लिक करना है, अब आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है. नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से UPSC Online Form भर सकते हैं।

✔ सर्वप्रथम UPSC Online आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Online Recruitment Application Link पर क्लिक करें।

✔ कैंडिडेट पोस्ट वाइज Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

UPSC New Recruitment 2023
UPSC New Recruitment 2023

✔ अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर जाने के लिए Next क्लिक करें।

✔ जो पहले से ही रजिस्टर है वे कैंडिडेट Registration ID, Password और कैप्चा कोड दर्ज कर Login ऑप्शन पर क्लिक करें या New Registration लिंक पर क्लिक करें।

image
UPSC Vacancy 2023 New Registration

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।

image 1
UPSC Online Form

✔ पोस्ट वाइज एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल से और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

✔ यूपीएससी ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर Next पर क्लिक करें।

✔ Payment Option पर क्लिक कर कैटेगरी वाइज ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people