×
UPSC IES ISS 2023

UPSC IES ISS 2023 यूपीएससी आईईएस और आईएसएस के 51 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPSC IES ISS 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 के लिए 19 अप्रैल 2023 को यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर UPSC IES ISS Notification 2023 जारी कर दिया है, यूपीएससी द्वारा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) के 51 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी इच्छुक योग्य कैंडिडेट UPSC IES ISS के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, वे UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट कर 19 अप्रैल 2023 से लेकर 9 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. UPSC IES ISS Online Form भरने के लिए Direct link नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

UPSC IES ISS 2023

S.NOService NamePost
1Indian Economic Service18
2Indian Statistical Service33
Total51

UPSC IES ISS Notification 2023 Out

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 19 अप्रैल 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC IES ISS Notification 2023 जारी कर दिया है, इसके अनुसार Indian Economic Service के 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जबकि Indian Statistical Service के 33 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, आयोग द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 के 51 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं, उम्मीदवार 9 मई 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन करने के लिए संपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationUPSC
Post NameIES & ISS
Total Posts51
Job LocationAll India
Advt. No.07/2023-IES/ISS
Application Start19 April 2023
Last Date Apply09 May 2023
Correction10-16 May 2023
Admit cardJune 2023
Exam Date23-25 June 2023
Selection ProcessWritten Exam
IES ISS NotificationClick

UPSC IES ISS 2023 Eligibility

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Economics/ Applied Economics/ Business Economics/ Econometrics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है, भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Statistics/ Mathematical Statistics/ Applied Statistics किसी एक सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 1 August 2023
Minimum Age21 years
Maximum Age30 years

UPSC IES ISS Exam Fee जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹200 एग्जाम शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऑल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है, कैंडिडेट आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से 9 मई 2023 तक जमा कर सकते हैं भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवार भुगतान रसीद को सुरक्षित रखें।

S.NoCategoryExam Fee
1General/ OBC/ EWS₹200/-
2SC/ ST/ PWDNo Fee
3All Category FemaleNo Fee

UPSC IES ISS 2023 Selection Process

यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2023 के 51 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा (Viva voce) के आधार पर किया जाएगा, आयोग द्वारा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिकल सर्विस एग्जाम 23 जून 2023 को आयोजित कराई जाएगी, लिखित परीक्षा 1000 अंको की आयोजित कराई जाएगी और मौखिक परीक्षा 200 अंको की आयोजित कराई जाएगी, UPSC IES ISS Exam Syllabus की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

UPSC IES ISS Exam Syllabus
Part I AIndian Economic Service Written Exam
S.NOSubjectMarksTime
1General English1003 hrs
2General Studies1003 hrs
3General Economics-I2003 hrs
4General Economics-II2003 hrs
5General Economics-III2003 hrs
6Indian Economics2003 hrs
Part I BIndian Statistical Service Written Exam
1General English1003 hrs
2General Studies1003 hrs
3Statistics-I2003 hrs
4Statistics-II2003 hrs
5Statistics-II2003 hrs
6Statistics-IV2003 hrs
Part IIViva voce200

How to Apply for UPSC IES ISS 2023

यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2023 के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म बनना चाहते हैं, वे UPSC की वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें, होम पेज पर One Time Registration लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवार New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है, नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC CMS Recruitment 2023 यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023
Image Source: UPSC IES ISS 2023 Online Form

👉 सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर One Time Registration link पर क्लिक करें।

👉 अब आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है।

👉 रजिस्टर फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज कर Submit करें।

👉 UPSC IES ISS Exam Online Form ओपन होगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर सबमिट कर प्रिंट आउट ले।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Exam SyllabusClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC IES ISS Notification 2023 Out?

यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 19 अप्रैल 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

UPSC IES ISS 2023 Online Form Direct Link?

यूपीएससी आईईएस आईएसएस 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।