UPSC IES ISS 2023

UPSC CMS Recruitment 2023 यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के 1261 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPSC CMS Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के लिए 19 अप्रैल 2023 को UPSC ऑफिशियल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC CMS Examination 2023 जारी कर दिया है, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर समेत 1261 पदों पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 (Combined Medical Services Examination 2023) आयोग द्वारा 16 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी, जो भी इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 9 मई 2023 तक UPSC ऑफिशियल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, UPSC CMS Recruitment 2023 से जुड़ी जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

UPSC CMS Recruitment 2023

S.NOService NamePost
1Assistant Divisional Medical Officer (IRHS)300
2Medical Officers Grade in General Duty Medical Officers Sub cadre of CHS584
3General Duty Medical Officer Gr.II in MCD376
4General Duty Medical Officer in NDMC01

UPSC CMS Recruitment 2023 Eligibility

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 (UPSC CMS Examination 2023) के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से M.B.B.S की पास आउट मेडिकल डिग्री होना अनिवार्य है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी।

OrganizationUPSC
Post NameMedical Officers
Service Exam NameCombined Medical Services
Total Posts1261
Job LocationAll India
Advt. No.08/2023-CMS
Application Start19 April 2023
Last Date Apply09 May 2023
Selection ProcessWritten Exam
NotificationClick

कंबाइंड मेडिकल सर्विस के चिकित्सा अधिकारी पदों पर UPSC CMS Exam Fee जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹200/- जमा कराने होंगे जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और ऑल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को एग्जाम शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है उम्मीदवार एग्जाम शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं, उम्मीदवार कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के लिए एग्जाम शुल्क 9 मई 2023 शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryExam Fee
1General/ OBC/ EWS₹200/-
2SC/ ST/ PHNo Fee
3All Category FemaleNo Fee

UPSC CMS Recruitment 2023 Selection Process

यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2023 के मेडिकल ऑफिसर पदों का सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट, दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर करा जाएगा, कंबाइंड मेडिकल सर्विस लिखित परीक्षा आयोग द्वारा 16 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा 500 अंको की आयोजित कराई जाएगी और पर्सनालिटी टेस्ट 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

UPSC CMS Exam Syllabus
PartIWritten ExamMarks
Paper IGeneral Medicine & Paediatrics250
Paper IISurgery
Gynaecology & Obstetrics250
Preventive & Social Medicine
Total500
PartIIPersonality Test100

How to Apply for UPSC CMS Recruitment 2023

यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2023 (UPSC CMS Examination 2023) के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म बनना चाहते हैं, वे UPSC Online Recruitment Application वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें, होम पेज पर One Time Registration लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवार New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको अपनी जनरल डिटेल्स दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है, नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC CMS Recruitment 2023
Image Source: UPSC CMS Recruitment 2023

👉 सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsconline.nic.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर One Time Registration link पर क्लिक करें।

👉 अब आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है।

👉 रजिस्टर फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज कर Submit करें।

👉 UPSC CMS Exam Online Form ओपन होगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

👉 कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर सबमिट कर प्रिंट आउट ले।

Useful Important Link
Apply Online Click newicon
Official NotificationClick
Exam SyllabusClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon

How Many Seats Are There in UPSC CMS 2023?

यूपीएससी सीएमएस के माध्यम से कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2023 के 1261 सीटों के लिए एग्जाम आयोजित कराई जाएगी।

What is The Age limit for UPSC CMS 2023?

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

What is The Salary of UPSC CMS 2023?

यूपीएससी सीएमएस 2023 के मेडिकल ऑफिसर पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने शुरुआती वेतन ₹56,100/- दिया जाएगा।