UPSC CDS 2023 Notification Out, UPSC CDS 2 Apply Online for 349 Posts

UPSC CDS 2023 Notification Out, UPSC CDS 2 Apply Online for 349 Posts

UPSC CDS 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा II 2023 के लिए UPSC CDS Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सीडीएस 2023 के इंडियन मिलट्री अकैडमी, इंडियन नौसेना अकैडमी, एयर फोर्स अकैडमी, ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के समेत 349 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. UPSC Combined Defense Service Exam II 2023 के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 17 मई 2023 से लेकर 6 जून 2023 तक जारी रहेंगे, UPSC CDS Apply Online करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Indian Military Academy100
2Indian Naval Academy32
3Air Force Academy32
4Officers Training Academy (Men) 169
5Officers Training Academy (Women)16

UPSC CDS Notification 2023

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में 17 मई 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर UPSC CDS II Exam 2023 के लिए यूपीएससी सीडीएस नोटिफिकेशन 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के 349 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2023 निर्धारित की गई है उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार 7 जून 2023 से लेकर 13 जून 2023 तक कर सकते हैं UPSC CDS 2 2023 Notification डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationUPSC
Post NameCDS II Exam 2023
Total Posts349
Job LocationAll India
Advt. No.11/2023.CDS-II
Online Form Start17/05/2023
Last Date Apply06/06/2023
Correction Date7-13 June 2023
CDS 2 Admit Card IssuedComing Soon
CDS 2 Exam Date 20233 September 2023
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

UPSC CDS 2023 Eligibility

इंडियन मिलट्री अकैडमी (IMA) और ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी (OTA) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इंडियन नेवी अकैडमी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री जबकि एयर फोर्स अकैडमी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री 12वीं पास आउट फिजिक्स और गणित के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 1 July 2024
Minimum Age20 years
Maximum Age24 years

ये भी पढ़ें

UPSC CDS 2 Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹200 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड SBI cash के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/OBC/EWS₹200/-
2Female/SC/STNil

UPSC CDS Recruitment 2023 Selection Process

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2023 के पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करी जाएगी आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 3 सितंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा में प्रत्येक पेपर 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा एग्जाम पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

UPSC CDS 2 Syllabus

(A) IMA, Indian Naval Academy & Air Force Academy Syllabus

SubjectMarksDuration
English1002 Hours
General Knowledge1002 Hours
Elementary Mathematics1002 Hours

(B) Officer Training Academy Syllabus

SubjectMarksDuration
English1002 Hours
General Knowledge1002 Hours

How to UPSC CDS Apply Online 2023

✔ UPSC CDS Apply Online करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर One Time Registration link पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230517 200915
UPSC CDS Recruitment 2023

✔ न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

IMG 20230517 201004
UPSC CDS Apply Online 2023

✔ UPSC CDS 2 Online Form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डिटेल बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC CDS Notification 2023?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 17 मई 2023 को UPSC की वेबसाइट पर यूपीएससी सीडीएस नोटिफिकेशन 2023 जारी कर दिया है।

UPSC CDS Apply Online 2023?

यूपीएससी सीडीएस अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people