UPSC CAPF 2023/ UPSC Assistant Commandant 2023

UPSC CAPF 2023 यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट 2023 के 322 पदों पर निकली भर्ती

UPSC CAPF 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहायक कमांडेंट के 322 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए UPSC CAPF AC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा जारी किए गए CAPF Notification 2023 के अनुसार यूपीएससी असिस्टेंट कंबाइंड 2023 के 322 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2023 से लेकर 16 मई 2023 तक जारी रहेंगे, UPSC Assistant Commandant 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

UPSC CAPF 2023 Vacancy Details

S.NoPost NamePost
1BSF86
2CRPF55
3CISF91
4ITBP60
5SSB30
Total322

UPSC CAPF AC Notification 2023

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सहायक कमांडेंट एग्जाम 2023 के लिए 26 अप्रैल 2023 को UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in पर 322 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए UPSC CAPF AC Notification 2023 जारी कर दिया है, आयोग द्वारा Assistant Commandant (Group A) के पदों पर लिखित परीक्षा 6 अगस्त 2023 को आयोजित कराई जाएगी जो भी योग्य उम्मीदवार UPSC CAPF AC Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 26 अप्रैल से लेकर 16 मई 2023 तक One Time Registration लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

OrganizationUnion Public Service Commission
Post NameAssistant Commandant
Total Posts322
Job LocationAll India
Advt. No.09/2023-CPF
Application Start26 April 2023
Last Date Apply16 May 2023
CAPF AC Exam6 August 2023
Selection ProcessWritten Exam
Salary₹56,100/- to ₹1,77,500/-
NotificationDownload

UPSC Assistant Commandant 2023 Eligibility

UPSC CAPF 2023 के सहायक कमांडेंट पदों पर पुरुष/ महिला उम्मीदवार पात्र है, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree) योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष से कम होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना आयोग द्वारा 1 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 1 August 2023
Minimum Age20 years
Maximum Age25 years

UPSC CAPF AC Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹200/- एग्जाम शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, आवेदक एग्जाम शुरू Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card, SBI बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹200/-
2Female/SC/STNo Fee

UPSC CAPF Assistant Commandant Salary

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 322 पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Central Armed Police Force की ओर से Pay Level Band-3 के अनुसार ₹56,100/- से लेकर ₹1,77,500/- सैलरी दी जाएगी।

UPSC CAPF 2023 Selection Process

यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता/मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट, फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा, आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 6 अगस्त 2023 को दो पारियों में आयोजित कराई जाएगी प्रथम पारी में Paper I 250 अंकों के लिए आयोजित कराया जाएगा ये एग्जाम सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित कराया जाएगा जबकि द्वितीय पारी में Paper II 200 अंकों के लिए दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित रह जाएगा, Interview/Personality Test आयोग द्वारा 150 अंकों का आयोजित किया जाएगा, एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

Physical Efficiency Test (PET)

PET TestMaleFemale
100 Meters Race16 sec18 sec
800 Meters Race3 min. 45 sec4 min. 45 sec
Long Jup3.5 Meters3.0 meters
Shot Put (7.26 Kgs.)4.5 MetersNO

UPSC Assistant Commandant Syllabus 2023
S.NoSubjectMarks
Paper IGeneral Ability & Intelligence250
1General Mental Ability
2General Science
3Current Events of National & International Importance
4Indian Polity & Economy
5History of India
6Indian & World Geography
Paper IIGeneral Studies, Essay & Comprehension200
Interview/Personality Test150
Total600

How to UPSC CAPF AC Apply Online

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कमांडेंट के 322 पदों पर जो भी योग्य आवेदक CAPF AC Apply Online Form भरना चाहते हैं, वे सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट कर वेबसाइट के होम पेज पर One Time Registration लिंक पर क्लिक करें, अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है. अगर कोई युवा पहले से ही रजिस्टर कर रखा है वे लॉगइन डीटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स बिल्कुल सही दर्ज कर सबमिट करें अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आसानी से Online Form भर सकते हैं।

UPSC IES ISS 2023
UPSC CAPF 2023 Apply Online Form

सबसे पहले UPSC की ऑफिशल वेबसाइट @upsc.gov.in को विजिट करें।

होम पेज पर One Time Registration link पर क्लिक करें।

न्यू विंडो ओपन होगी वहां पर New Registration लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।

अब आपके सामने CAPF AC Online Form ओपन होगा।

ऑनलाइन फॉर्म में बिल्कुल सही से बेसिक डिटेल्स दर्ज करें।

ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

कैटेगरी के अनुसार CAPF AC Exam Fee का भुगतान करें।

अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
UPSC CAPF Assistant Commandant Salary?

यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट के पदों पर सिलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने Pay Level Band-3 के अनुसार ₹56,100/- से लेकर ₹1,77,500/- सैलरी दी जाएगी।

UPSC CAPF AC Apply Online Direct Link?

यूपीएससी सीएपीएफ ए.सी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर पर प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people