UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के 2240 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के 2240 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, UPPSC Recruitment की खोज कर रहे युवाओं को बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए हाल ही में UPPSC की ऑफिशल वेबसाइट @Uppsc.Up.Nic.In पर यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी पात्र उम्मीदवार UPPSC Staff Nurse Online Form भरने के लिए इच्छुक है वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 21 अगस्त 2023 से दिनांक 21 सितंबर 2023 तक यूपी स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

S.NoPost NameVacancy
1Male Staff Nurse171
2Female Staff Nurse2069

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 21 अगस्त 2023 को स्टाफ नर्स (पुरुष/ महिला) बेरोजगार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Notification जारी कर दिया है, आयोग द्वारा Staff Nurse के पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा और Merit के आधार पर किया जाएगा, चयनित उम्मीदवारों को Uttar Pradesh Public Service Commission की ओर से वेतनमान के अनुसार ₹9,300 से लेकर ₹34,800 + ग्रेड पे ₹4,600 हर महीने वेतन दिया जाएगा।

DepartmentUPPSC
Post NameStaff Nurse
Advt. No.A-3/E-1/2023
Total Posts2240
Job LocationUttar Pradesh
Opening Date21.08.2023
Last Date Apply21.09.2023
Salary₹9,300 To ₹34,800
SelectionWritten Exam
NotificationDownload

जो भी इच्छुक कैंडिडेट यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे UPPSC की ऑफिशल साइट@Uppsc.Up.Nic.In को विजिट कर 21 अगस्त से 21 सितंबर 2023 तक One Time Registration (OTR) कंप्लीट करने के पश्चात Online Application के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Eligibility

विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा (10वीं पास) उत्तीर्ण की हो और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा (12वीं पास) या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

जनरल नर्सिंग (General Nursing) और मिडवाइफरी (Midwifery) में डिप्लोमा या यूपी से पंजीकृत नर्सिंग में बीएससी डिग्री (B.Sc Degree) हो, नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल या यूपी के साथ पंजीकरण योग्य मनोचिकित्सा में डिप्लोमा। नर्स और दाइयों परिषद।

यूपी से पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल में नर्स और मनोचिकित्सक के रूप में या उत्तर प्रदेश नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स और मिडवाइव्स के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Age Limit

उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो, आयोग द्वारा उम्मीदवारों की उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में छूट – उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और उत्तर प्रदेश के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों और राज्य सरकार के राजकीय कर्मचारियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि दिव्यांग अभ्यार्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Age LimitAge As On 1 July 2023
Minimum Age21 Years
Maximum Age40 Years

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स परीक्षा शुल्क

यूपीपीएससी भर्ती 2023 के Staff Nurse पदों पर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹125/- परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ₹65/- परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹25/- जमा करना होगा, Net Banking, UPI, Credit/ Debit Card के माध्यम से उम्मीदवार फॉर्म शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

CategoryProcessing FeeExam Fee
UR/OBC/EWS₹25/-₹100/-
SC/ST/ ExServicemen₹25/-₹40/-
Divyangjan₹25/-Nil

UPPSC Staff Nurse Salary 2023

यूपी स्टाफ नर्स के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा वेतनमान के अनुसार ₹9,300/- से लेकर ₹34,800/- + ग्रेड पे ₹4600 सैलरी दी जाएगी।

How to UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले UPPSC की ऑफिशल साइट @uppsc.up.nic.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर All Notifications/ Advertisements लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू पेज पर कैंडिडेट Apply link पर क्लिक करें।

✔ वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए बेसिक डीटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर वेरीफाई कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।

✔ UPPSC Staff Nurse Online Form में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैंडिडेट कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट का प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick |OTR New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us