UPPSC Nursing Vacancy 2023

UPPSC Nursing Vacancy 2023 यूपीपीएससी नर्स स्टाफ और स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 2648 पदों पर निकली भर्ती

UPPSC Nursing Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए 28 जुलाई 2023 को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC Recruitment 2023 के 2648 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, UPPSC आगामी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ नर्स के 2240 एवं स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पद और सहायक नगर नियोजक के 24 पद, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 और होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अगस्त महीने के दूसरा सप्ताह में आयोग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

UPPSC Nursing Vacancy 2023

S.NoPost NamePost
1स्टाफ नर्स2240
2स्टाफ नर्स आयुर्वेद300
3होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी54
4होम्योपैथिक प्रोफेसर27
5सहायक नगर नियोजक24
6सहायक रसायनज्ञ02
7उप निदेशक01

UPPSC Recruitment 2023 Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में 28 जुलाई 2023 को UPPSC आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आगामी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक ग्रेजुएट/ जीएनएम/बी.एससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग पास पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी के विभिन्न विभागों में 2648 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जो भी इच्छुक अभ्यर्थी ग्रेजुएट/ जीएनएम/बी.एससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग पास योग्यता रखती है वे UPPSC की वेबसाइट @uppsc.up.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर पाएंगे, अभ्यर्थी की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि के आधार पर करी जाएगी।

DepartmentUPPSC
Post NameStaff Nurse
Total Posts2648
Advt. No.E-1/2022-23
Job LocationUttar Pradesh
Opening DateComing soon
Last Date ApplyComing soon
Selectionलिखित परीक्षा
Notification Download

जो भी अभ्यर्थी यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 की तैयारी कर रहे हैं उन अभ्यार्थियों को बता दें कि आयोग द्वारा स्टाफ नर्स और स्टाफ नर्स आयुर्वेद के पदों पर ऑनलाइन आवेदन अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू किए जाएंगे और आवेदन सितंबर 2023 तक जारी रहेंगे, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर One Time Registration कर लें इसके बिना आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते इसलिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर ले।

UPPSC Nursing Vacancy 2023 आगामी भर्ती ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट uppsc.up.nic.in को विजिट कर Coming Exam ऑप्शन पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, UPPSC Recruitment 2023 से जुड़ी अपडेट के लिए फॉलो करें।

Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us