UP Metro Recruitment 2022, UP Metro Rail Recruitment 2022

UP Metro Recruitment 2022 यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2022 के 142 पदों पर निकली भर्ती

UP Metro Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से यूपी मेट्रो भर्ती 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2022 के 142 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी युवा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मेट्रो रेल भर्ती 2022 के असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंटेंट असिस्टेंट, ऑफिसर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह उम्मीदवार 1 नवंबर 2022 से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तय की गई है।

UP Metro Rail Recruitment 2022: यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर सिविल, असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट मैनेजर अकाउंटेंट और जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, अकाउंट असिस्टेंट, ऑफिसर असिस्टेंट HR के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर 2022 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तय की गई है, आवेदन पूरे हो जाने के बाद रिटन एग्जाम के लिए 15 दिसंबर 2022 को एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा आपको बता दें कि रिटन एग्जाम की डेट भी जारी कर दी गई है आपकी एग्जाम 2,3 जनवरी 2023 को आयोजित कराई जाएगी।

UP Metro Recruitment 2022

S.NoPost NamePost
1Assistant Manager (Civil)16
2Assistant Manager (Electrical)08
3Assistant Manager (S&T)05
4Assistant Manager (Account)01
5Junior Engineer (Civil)43
6Junior Engineer (Electrical)49
7Junior Engineer (S&T)17
8Account Assistant02
9Office Assistant HR01
Total Post142

UP Metro Recruitment 2022 Eligibility

Post NameEligibility
Assistant Manager (Civil)BE / B.Tech Degree in Civil Engineering with Minimum 60% Marks.
For SC Candidates: 50% Marks.
Assistant Manager (Electrical)BE / B.Tech Degree in Electrical OR Electrical & Electronics  Engineering with Minimum 60% Marks.
For SC Candidates: 50% Marks.
Assistant Manager (S&T)BE / B.Tech Degree in Electronics/Electronics & Communication or Equivalent Engineering with Minimum 60% Marks.
For SC Candidates: 50% Marks.
Assistant Manager (Account)CA Exam Passed
Junior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering with Minimum 60% Marks.
For SC / ST: 50% Marks
Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering OR Electrical & Electronics Engineering with Minimum 60% Marks.
For SC / ST: 50% Marks
Junior Engineer (S&T)Engineering Diploma in Electronics/Electronics & Communication or equivalent with Minimum 60% Marks.
For SC: 50% Marks
Account AssistantBachelor’s Degree in Commerce with Minimum 60% Marks.
For ST Candidates: 50% Marks
Office Assistant HRBachelor’s Degree in Any Stream with Minimum 60% Marks.

UP Metro Recruitment 2022 Age Limit

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2022 3 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है आपकी उम्र सीमा की घटना 1 नवंबर 2022 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है।

UP Metro Recruitment 2022 Application Fee

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹590 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ₹236 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

UP Metro Recruitment 2022 Salary

Post NameSalary
Assistant Manager (Civil)₹50,000-1,60,000/-
Assistant Manager (Electrical)₹50,000-1,60,000/-
Assistant Manager (S&T)₹50,000-1,60,000/-
Assistant Manager (Account)₹50,000-1,60,000/-
Junior Engineer (Civil)₹33,000-67,300/-
Junior Engineer (Electrical)₹33,000-67,300/-
Junior Engineer (S&T)₹33,000-67,300/-
Account Assistant₹25,000-51,000/-
Office Assistant HR₹25,000-51,000/-

ये भी पढ़ें

UP Metro Recruitment 2022 Written Test

यूपी मेट्रो भर्ती 2022 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा आपको बता दें कि आपका रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित कराया जाएगा यह एग्जाम पेपर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित होगा इसमें मल्टीपल चॉइस और ऑब्जेक्टिव टाइप के 140 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इस एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 भी रखी गई है को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है।

How to Apply Online UP Metro Recruitment 2022
  • सबसे पहले आपको UPMRC की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करना है।
  • How To Apply अप्लाई ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है एक प्रिंट आउट सेव कर ले।

UP Metro Rail Recruitment 2022 Important Link
Apply OnlineClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Telegram GroupJoin Now
UP Metro Rail Recruitment 2022 Online Application Last Date?

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तय की गई है।

How to Apply Online UP Metro Recruitment 2022?

यूपी मेट्रो पदों पर आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और संपूर्ण जानकारी प्रोवाइड करा दी है।