UP Board 12th Exam: UP में भी परीक्षा को लेकर सरकार विचार कर रही है, कब तक आ सकता है फैसला?
UPMSP UP Board 12th Exam 2021 Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के चलते CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं जिसके बाद लाखों छात्रों का लंबा इंजतार खत्म हुआ है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, मगर CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद वे जुलाई में बोर्ड एग्जाम कराने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.
UP Board 12th Exam: कोरोना काल में बच्चों के इम्तिहान पर खतरे का साया मंडरा रहा है, हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने लंबे मंथन के बाद CBSE 12th की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया 14 लाख से ज्यादा बच्चे अपने एग्जाम को लेकर परेशान थे पिछले साल की तरह स्कूल के इंटरनल परीक्षा के आधार पर रिजल्ट आए होंगे अगर कोई छात्र से संतुष्ट नहीं होगा तो वह अलग से परीक्षा दे सकता है लेकिन हालात ठीक होने पर ही होगा राज्य सरकार में भी बोर्ड परीक्षा को लेकर मंथन कर रही है, ताकि बच्चों के जीवन का इम्तिहान ना ले!
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2021
UP बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर सरकार विचार कर रही है