UKPSC Veterinary Officer Recruitment 2023 यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023

UKPSC Veterinary Officer Recruitment 2023 यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के 91 पदों पर अधिसूचना जारी

UKPSC Veterinary Officer Recruitment 2023: UKPSC यानी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, आईए जानते हैं आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2023 को UKPSC Online Application Portal की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जारी किए गए सरकारी जॉब नोटिफिकेशन के अंतर्गत पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर उत्तराखंड राज्य के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुके हैं. Veterinary Officer online form भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड कर दिया है।

UKPSC Veterinary Officer Recruitment 2023 Notification Out

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में यूकेपीएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2023 को पशुपालन विभाग में Veterinary Officer Grade-2 के 91 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकली है, आयोग द्वारा वेटरिनरी ऑफीसर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर कर जाएगा चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-10 के अनुसार हर महीने ₹56,100 से लेकर ₹1,77,500 वेतन दिया जाएगा।

UKPSC Veterinary Officer ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उत्तराखंड राज्य के अभ्यर्थी UKPSC Online Application Portal की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in को विजिट कर वेबसाइट के होम पेज पर Online Application For Veterinary Examination -2023 अप्लाई लिंक पर क्लिक कर 2 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, अभ्यर्थी यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

DepartmentUKPSC
Post NameVeterinary Officer Grade-2
Advt. No.A-3/DR(VO)/S-1/2023
Total Posts91
Job LocationUttarakhand
Opening Date12 October 2023
Last Date Apply02 November 2023
SelectionWritten exam
Salary₹56,100- ₹1,77,500/-

यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के लिए पात्रता

पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारत एवं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (बी.वी.एस.सी एंड ए. एच) में स्नातक की डिग्री और उत्तराखंड पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है, आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित है आयु की गणना निश्चित तिथि 1 जुलाई 2023 है अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 42 वर्ष सोनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2002 के बीच तथा 2 जुलाई 1981 से पूर्व तक का होना चाहिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है।

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 42 वर्ष
  • आयु की गणना निश्चित तिथि 1 जुलाई 2023
  • पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (B.V.Sc. & A.H.) में स्नातक
  • पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी अथवा सी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो

यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म शुल्क

पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है परीक्षा हेतु अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹150 और प्रोसेसिंग शुल्क ₹22 यानी आपको कुल 172 रुपए जमा करने होंगे जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को ₹60 आवेदन शुल्क और प्रोसेसिंग फीस ₹22 रुपए यानी कुल आपको 82 रुपए जमा करने होंगे और शारीरिक दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग शुल्क 22 रुपए जमा करना होगा।

कैटेगरीआवेदन शुल्कप्रोसेसिंग शुल्ककुल शुल्क
अनारक्षित15022.30172.30
अन्य पिछड़ा वर्ग15022.30172.30
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग15022.30172.30
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति6022.3082.30
शारीरिक दिव्यांगकोई शुल्क नहीं22.3022.30

यूकेपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रक्रिया

✔ अभ्यर्थी नोटिफिकेशन डाउनलोड और आवेदन करने हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाए।

✔ विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात ukpsc.net.in पर जाकर Menubar में How to Apply लिंक पर क्लिक करें। How to Apply पेज पर Advertisement Details, Important Dates एवं Instructions for filling up online application form का अवलोकन करने के पश्चात Apply Now बटन पर क्लिक करें ।

✔ Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् खुले Registration फॉर्म पर वाँछित, अपनी सही जानकरी भरकर Login हेतु Password बनाकर Submit पर क्लिक करें। Submit पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Basic Information प्रदर्शित होगी भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same पर Tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

✔ Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile Number एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात् स्क्रीन पर Click here to login के बटन पर क्लिक करें।

✔ Login करने के पश्चात Educational Details पेज प्रदर्शित होगा, ततपश्चात् अभ्यर्थी High School का विवरण भर कर Add Education Details पर क्लिक करें, भरा गया विवरण Add Education Detail के नीचे ग्रिड में प्रदर्शित होगा। गलत Educational विवरण भरने की स्थिति में ग्रिड में Edit / Delete के Icon पर क्लिक कर Edit अथवा Delete किया जा सकता है।

✔ इसी प्रकार Intermediate, Graduate व अन्य शैक्षिक अर्हताएं भरें। फॉर्म पर अन्य विवरण भर कर Continue पर क्लिक करें। उसके पश्चात Photo & Signature to Upload टैब पर Photo, Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें। Photo, Signature को re upload करने के लिए I want to upload photo and signature Checkbox पर क्लिक कर पुन Photo, Signature अपलोड किये जा सकते हैं।

✔ तत्पश्चात परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु Pay Now button पर क्लिक करें, आवेदन शुल्क जमा होने के बाद Finally Submit बटन पर क्लिक कर Print Application बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करें।

Useful Important Link
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people