UKPSC Civil Judge Vacancy 2023 उत्तराखंड सिविल जज एग्जाम 2023

UKPSC Civil Judge Vacancy 2023 उत्तराखंड सिविल जज एग्जाम 2023 नोटिफिकेशन जारी, यहां चेक करें संपूर्ण जानकारी

UKPSC Civil Judge Vacancy 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Exam 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आयोग द्वारा UKPSC Civil Judge के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती 2023 के 16 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, आयोग द्वारा सिविल न्यायाधीश/Civil Judge के 16 पदों पर उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

UKPSC Civil Judge Vacancy 2023

DepartmentUKPSC
Post NameCivil Judge
Total Post16
Advt. No.10/DR/E-2/Civil Judge/202223
Application Start01/03/2023
Last Date Apply21/03/2023
Selection ProcessWritten Exam
Salary₹77,840/- to ₹1,36,520/-
Official NotificationClick

Uttarakhand Civil Judge Vacancy 2023 Eligibility

उत्तराखंड सिविल जज भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Bachelor Law Degree के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी का पूरा ज्ञान और Computer operation का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 22 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी।

UKPSC Civil Judge Online Form Fee आरक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं को ₹150+ Tax fee ₹22.30 जमा कराना होगा यानी आपको कुल ₹172.30 जमा कराने होंगे, जबकि उत्तराखंड अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ₹60+ Tax fee ₹22.30 जमा कराना होगा यानी आपको कुल मिलाकर ₹82 आवेदन शुल्क जमा कराने होंगे, उत्तराखंड राज्य के अनाथ और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया गया है, उम्मीदवार परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card/UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

UKPSC Civil Judge Salary

उत्तराखंड सिविल जज के पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने न्याय विभाग की ओर से वेतनमान के अनुसार ₹77,840/- से लेकर ₹1,36,520/- सैलरी दी जाएगी।

Uttarakhand Civil Judge Vacancy 2023 Selection Process

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Exam 2023 के पदों का सिलेक्शन प्रोसेस प्रारंभिक परीक्षा मुख्य लिखित परीक्षा और कंप्यूटर ऑपरेटर बेसिक स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा प्रारंभिक परीक्षा 200 अंको की आयोजित कराई जाएगी प्रश्न पत्र को करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है, प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए युवाओं को मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद बेसिक नॉलेज कंप्यूटर ऑपरेटिंग प्रैक्टिकल एग्जाम और व्यक्तिगत इंटरव्यू आयोजित कराया जाएगा, उत्तराखंड सिविल जज एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

UKPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern
S.NoPartMarks
1Part I General Knowledge50
2Part II Law150

UKPSC Civil Judge Mains Exam Pattern
S.NoSubjectsMarks
1Present Day150
2Language100
3Law Paper I -Substantive Law200
3Law Paper II – Evidence & Procedure200
4Law Paper III – Revenue & Criminal200
5Computer Operation Practical Exam100
6Interview100

How to Apply Online UKPSC Civil Judge Vacancy 2023

यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती 2023 के पदों पर जो भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग/UKPSC Online Application Portal की ऑफिशल वेबसाइट @ukpsc.net.in को विजिट कर 1 मार्च 2023 से लेकर 21 मार्च 2023 तक उत्तराखंड सिविल जज एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं UPPSC Civil Judge Online Form डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

👉 सबसे पहले UKPSC Online Application Portal की ऑफिशल वेबसाइट @ukpsc.net.in को विजिट करें।

👉 होम पेज पर Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Examination – 2023 के सामने Applynewicon लिंक पर क्लिक करें।

1 1
UKPSC Civil Judge Apply Online Form

👉 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर नीचे Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

👉 UPPSC Civil Judge Online Form ओपन हो जाएगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म में Personal Information बिल्कुल सही से दर्ज करें।

2
Uttarakhand Civil Judge Registration Form

👉 Personal Information दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉 योग्यता की जानकारी दर्ज कर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

👉 उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

👉 अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकलवा ले।

Useful Important Links
Apply OnlineClicknewicon
Online Application PortalClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Nownewicon
Join TelegramJoin Nownewicon

Uttarakhand Civil Judge Exam 2023 Notification Out?

उत्तराखंड सिविल जज एग्जाम 2023 के पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

UKPSC Civil Judge Vacancy 2023 Online Form Direct Link?

यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।