Twitter Verification: अब ब्लू टिक के लिए कोई भी कर सकता है अप्लाई , इस तरीके से करें अप्लाई !
6 प्रकार के अकाउंटओं को वेरिफिकेशन होगा जिसमें सरकारी कंपनी, कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाइजर और दूसरे प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होंगे.
बता दें कि करीबन 3 वर्ष के इंतजार के बाद ट्विटर ने आखिरकार पब्लिक वेरिफिकेशन स्टार्ट कर दिया है। अब कोई भी Twitter यूजर्स अपने ट्विटर एकाउंट को वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकेगा बता दें कि साल 2017 में Twitter ने पब्लिकेशन बंद किया था। Twitter ने कहा है कि नई वेरिफिकेशन ‘Twitter Verification’ प्रक्रिया जल्द ही सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले पिछले सप्ताह ही रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मनचुन वोंग ने ट्वीट करके ट्विटर के वेरिफिकेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पब्लिक अकाउंट वेरीफिकेशन की तैयारियां आखिरी चरण में चल रही है और इसे जल्द ही लाइव कर दिया जाएगा उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया था।
किन लोगों का अकाउंट वेरिफिकेशन किया जाएगा?
Dear “can you verify me” ––
Save your Tweets and DMs, there’s a new official way to apply for a blue badge, rolling out over the next few weeks.
You can now submit an application to request verification in-app, right from your account settings!
-Your verified blue badge source pic.twitter.com/2d1alYZ02M
— Twitter Verified (@verified) May 20, 2021
ट्विटर ने साफ तौर पर बता दिया है शुरुआती चरण में 6 के अकाउंटओं का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें सरकारी कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाइजर और दूसरे प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होंगे. हालांकि Twitter ने यह भी बताया है कि उनका भी अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा जिनके अकाउंट पॉपुलर और अधिक फॉलोअर्स की कैटेगरी में आते हैं।
ट्विटर पर वेरिफाई होने के लिए आपके अकाउंट में नाम स्पष्ट होना चाहिए, प्रोफाइल पिक्चर होनी चाहिए और मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल आईडी वेरिफाइड होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आपका अकाउंट पिछले 6 महीने से एक्टिव है तभी आप वेरिफाई के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
Twitter Verification के लिए इस तरीके से करें अप्लाई?
जैसे ही टि्वटर की वेरिफिकेशन प्रक्रिया लाइव हो जाएगी तो उसके बाद सभी यूजर्स के अकाउंट सेटिंग में वेरिफिकेशन एप्लिकेशन दिखने लगेगा। वेरिफिकेशन का टैब सभी यूजर्स के अकाउंट में दिखेगा। वेरिफिकेशन टैब दिखने के बाद आपको ऊपर बताए गई 6 कैटेगरी में से किसी एक का चयन करना होगा और उसके बाद सरकारी पहचान पत्र, ई-मेल आईडी, वेबसाइट लिंक जैसी जानकारी ट्विटर को देनी होगी। अप्लाई करने के बाद ट्विटर आपके द्वारा दी गई जानकारियों की जांच करेगा और फिर आपके अकाउंट को ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाएगा।