TPSC JE Recruitment 2023 Notification Out 400 Posts, Salary up to ₹47,600

TPSC JE Recruitment 2023 Notification Out 400 Posts, Salary up to ₹47,600

TPSC JE Recruitment 2023: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग में जूनियर इंजीनियर के 400 पदों पर भारत के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए TPSC JE Notification 2023 जारी कर दी है, TPSC में Sarkari Job की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को TPSC Recruitment 2023 के Junior Engineer पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. पात्र उम्मीदवार Tripura Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट @tpsc.tripura.gov.in को विजिट कर 25 जुलाई 2023 से 24 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं, टीपीएससी जेई भर्ती 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी और नोटिफिकेशन डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

TPSC JE Recruitment 2023 Overview

Departmentत्रिपुरा लोक सेवा आयोग
Post Nameजूनियर इंजीनियर
Total Posts400
Advt. No.09/2023
Job Locationत्रिपुरा
Opening Date25.07.2023
Last Date Apply24.08.2023
Salary₹34,700 to ₹47,600
Selectionलिखित परीक्षा
NotificationDownload

TPSC JE Notification 2023

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में 21 जुलाई 2023 को TPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर TPSC Recruitment 2023 के जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक (Civil/ Electrical/ Mechanical) में डिग्री या डिप्लोमा योग्यता रखने वाले पुरुष एवं महिला बेरोजगार उम्मीदवारों के जूनियर इंजीनियर के 400 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, आयोग द्वारा Junior Engineer के 400 पदों पर भर्ती हेतु चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से करा जाएगा चयनित उम्मीदवारों को हर महीने Tripura Public Service Commission द्वारा जूनियर इंजीनियर पदों पर Pay Matrix Level-10/13 के अनुसार ₹34,700/- से लेकर ₹47,600/- से वेतन दिया जाएगा।

TPSC JE Recruitment 2023 Eligibility

TPSC Recruitment 2023 के जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल में डिग्री/डिप्लोमा योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं पात्र उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना अंतिम तिथि 24 अगस्त के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम

TPSC JE Recruitment Fee

टीपीएससी भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर डिग्री पदों पर आवेदन करने वाले जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती शुल्क ₹350/- जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, BPL और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को भर्ती शुल्क ₹250/- जमा कराना होगा, जूनियर इंजीनियर डिप्लोमा भर्ती पदों पर आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों को ₹200/- भर्ती शुल्क जमा कराना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, BPL और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ₹150/- भर्ती शुल्क जमा कराना होगा।

GroupCategoryOnline Form Fee
Group-BGeneral₹350/
SC/ ST, BPL₹250/-
Group-CGeneral₹200/-
SC/ ST, BPL₹150/-

TPSC JE Recruitment 2023 Selection Process

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग द्वारा TPSC JE Recruitment 2023 के 400 पदों पर चयन प्रक्रिया प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा, प्रारंभिक परीक्षा में मल्टीपल टाइप का 100 मार्क्स का एग्जाम आयोजित होगा जबकि मुख्य परीक्षा में मल्टीपल टाइप/ ऑब्जेक्टिव टाइप का 300 मार्क्स का एग्जाम आयोजित होगा और इंटरव्यू एग्जाम 50 मार्क्स का आयोजित कराया जाएगा।

TPSC JE Syllabus 2023
Preliminary Exam Syllabus
SubjectMarksTime
English Composition10


2 hours
GK & Current Affairs10
Engineering Aptitude80
Total100
Main Exam Syllabus
SubjectMarksTime
General Studies1001 hours
Optional Any Two Paper
Civil Engg Paper-I
200
3 hours
Civil Engg Paper-II
Mechanical Engg Paper-I
Mechanical Engg Paper-II
Electrical Engg Paper-I
Electrical Engg Paper-II
Total300
Interview Test50 Marks

TPSC JE Recruitment 2023 Apply Online

TPSC Recruitment 2023 के जूनियर इंजीनियर पदों पर पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको TPSC Online Application Portal की ऑफिशल वेबसाइट tpsconline.in को विजिट करना होगा, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व One Time Profile Registration करना अनिवार्य है इसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात उम्मीदवार Junior Engineer Apply link पर क्लिक करें, TPSC JE Online Form भरने के लिए 25 जुलाई 2023 को लिंक एक्टिव किया जाएगा।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us