TNUSRB SI Recruitment 2023

TNUSRB SI Recruitment 2023 तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा में सब-इंस्पेक्टर के 615 पदों पर निकली भर्ती

TNUSRB SI Recruitment 2023: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ओर से तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा में सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के 615 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए TNUSRB SI Notification 2023 जारी कर दिया है, TNUSRB की ओर से टीएनयूएसआरबी एसआई भर्ती 2023 के 615 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक जारी रहेंगे, जो भी इच्छुक कैंडिडेट Sub-Inspector के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट @tnusrb.tn.gov.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, TNUSRB SI Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी, सिलेबस और TNUSRB SI Notification डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Sub-Inspectors of Police (Taluk)364
2Sub-Inspectors of Police (AR)141
3Sub-Inspectors of Police (TSP)110

TNUSRB SI Notification 2023

तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ओर से तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा में सब-इंस्पेक्टर के 615 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 5 मई 2023 को TNUSRB की ऑफिशल वेबसाइट @tnusrb.tn.gov.in पर TNUSRB SI Notification 2023 जारी कर दिया है, पुलिस विभाग के सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवार 1 जून 2023 को TNUSRB की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 30 जून 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, TNUSRB SI Online Form भरने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए Notification Download link पर क्लिक कर नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationTNUSRB
Post NameSub-Inspector
Total Posts615
Job LocationTamil Nadu
Advt. No.01/2023
Application Start01.06.2023
Last Date Apply30.06.2023
Written Exam DateAugust 2003
Selection ProcessWritten Exam
Salary₹36,900/- to ₹1,16,600/-
NotificationDownload

TNUSRB SI Recruitment 2023 Eligibility

टीएनयूएसआरबी एसआई भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से 10+2+3/4/5 or 10+3+2/3 या डिप्लोमा या बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम हो उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के युवाओं को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Age LimitAge As on 01/07/2023
Minimum Age20 years
Maximum Age30 years

TNUSRB SI Online Exam Fee सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को ₹500 जमा कराने होंगे जबकि Departmental Quota पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है उम्मीदवार आवेदन शुल्क Net-banking/UPI/Credit card/Debit card के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Exam Fee
1General₹500/-
2Departmental Quota₹1000/-

ये भी पढ़ें

TNUSRB SI Salary 2023

टीएनयूएसआरबी एसआई भर्ती 2023 के सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) पदों पर सेलेक्ट में युवाओं को हर महीने तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा की ओर से ₹36,900/- से लेकर ₹1,16,600/- सैलरी दी जाएगी।

TNUSRB SI Recruitment 2023 Selection Process

सब-इंस्पेक्टर के 615 पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मौखिक परीक्षा (Viva-Voce), स्पेशल मार्क्स के आधार पर करा जाएगा तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित कराई जाएगी TNUSRB SI Syllabus की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

TNUSRB SI Syllabus

S.No

Stage

Open Quota Exam

Departmental Quota Exam

1

Written Test

Part – I  Tamil Eligibility Test – 100 marks

Part – II

[A] General knowledge

[B ] Psychology

Objective type – 70 marks

Part–II

[ A] General knowledge

[B ] Psychology, Law and Police Administration.

 Objective type – 85 marks

2

Physical Tests

(PMT) /  (ET)

Exempted from PMT and PET.

The Endurance Test (ET) is qualifying in nature.

Physical Efficiency Test (PET)

Maximum 15 marks

3

 Viva-Voce

10 marks

10 marks

4

Special Marks

5 marks (NCC/NSS/Sports)

5 marks (Medals – National Police Duty Meet)

Total

100 Marks

100 Marks

TNUSRB SI Syllabus Download

How to Apply Online TNUSRB SI Recruitment 2023

✔ सबसे पहले TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट @tnusrb.tn.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Recruitment link पर क्लिक करें।

✔ Sub-Inspector Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ TNUSRB SI Online Form में जनरल डिटेल्स दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply Online 1st June Active Link newicon
Official NotificationClick
SyllabusClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now 
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people