TNPSC Recruitment 2023: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा तमिलनाडु रोजगार प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा में Assistant Training Officer और तमिलनाडु सामान्य अधीनस्थ सेवा में कपड़ा विभाग के Junior Technical Assistant के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से 16 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए TNPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, TNPSC Recruitment की खोज कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों को TNPSC Vacancy 2023 के सहायक प्रशिक्षण अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है.TNPSC Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।
TNPSC Recruitment 2023
S.No | Post Name | Post |
1 | Assistant Training Officer | 02 |
2 | Junior Technical Assistant | 05 |
Table of Contents
TNPSC Notification 2023 Out
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के समेत 07 पदों पर पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट @tnpsc.gov.in पर आज 18 जुलाई 2023 को TNPSC Notification 2023 जारी कर दिया है, Tamil Nadu Public Service Commission द्वारा टीएनपीएससी भर्ती पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा, पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर 18 जुलाई से 16 अगस्त तक TNPSC One Time Registration के पश्चात ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
Department | TNPSC | ||||||||
Post Name | ATO & JTA | ||||||||
Total Posts | 07 | ||||||||
Advt. No. | 14/2023 | ||||||||
Job Location | Tamil Nadu | ||||||||
Opening Date | 18.07.2023 | ||||||||
Last Date Apply | 16.08.2023 | ||||||||
Salary | ₹35,400 to ₹1,31,500 | ||||||||
Selection | Computer Based Test | ||||||||
TNPSC Notification | Download |
TNPSC Recruitment 2023 Eligibility
- Assistant Training Officer
Must have been declared eligible for College course of study.
Must have passed the Government Technical Examination in Typewriting by the Senior Grade (Formerly Higher Grade)(English) and in Shorthand by the Senior Grade (English)
Must have passed the Government Technical Examination in Typewriting by the Junior Grade (Formerly Lower Grade) (Tamil) and in Shorthand by Junior Grade (Tamil). Provided that other things being equal, Preference shall be given to candidates, who possess teaching experience for a period of not less than one year.
- Junior Technical Assistant
Must possess Minimum General Educational Qualification.
Must possess a Diploma in Handloom Technology obtained from the Indian Institute of Handloom Technology, Salem or Varanasi or from any other recognised Institute of Handloom Technology.
Diploma in Textile Manufacture obtained from the Technological Diploma Examination Board, Madras or the State Board of Technical Education and Training, Tamil Nadu.
TNPSC Recruitment 2023 Age Limit
टीएनपीएससी भर्ती 2023 के असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर करी जाएगी।
Post Name | Age Limit |
Assistant Training Officer | 18-37 Years |
Junior Technical Assistant | 18-32 Years |
TNPSC Recruitment 2023 Online Form Fee
टीएनपीएससी भर्ती पदों पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस और एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹150 जमा कराना होगा जबकि ऑनलाइन CBT एग्जाम फीस ₹100 जमा करानी होगी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
1 | Registration Fee | ₹150/- |
2 | Examination Fee | ₹100/- |
TNPSC Scale of Pay
Post Name | Pay Level |
Assistant Training Officer | Rs.35,900-1,31,500/- |
Junior Technical Assistant | Rs.35,400-1,30,400/- |
TNPSC Recruitment 2023 Selection Process
टीएनपीएससी भर्ती 2023 के पदों का सिलेक्शन प्रोसेस Computer Based Test के आधार पर पर आ जाएगा आयोग द्वारा असिस्टेंट ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर एग्जाम 300 अंको की आयोजित कराई जाएगी जबकि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर एग्जाम 450 अंकों की आयोजित होगी एग्जाम सिलेबस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
TNPSC Recruitment 2023 Apply Online
✔ सबसे पहले Tamil Nadu Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें।
✔ होम पेज पर Recruitment ➡️ Notifications लिंक पर क्लिक करें।
✔ पोस्ट वाइज Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
✔ TNPSC One Time Registration करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन करें।
✔ एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।
✔ ऑनलाइन CBT एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।
✔ फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।