THDC Recruitment 2023: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर के समेत 181 पदों पर Online Apply के लिए THDC Junior Engineer Trainee Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड राज्य के जो भी योग्य युवा THDC India Limited में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं की तलाश खत्म हो चुकी है, टीएचडीसी भर्ती 2023 के Junior Engineer Trainee पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून 2023 से शुरू हो चुके हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है THDC Junior Engineer Online Form डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।
S.No | Post Name | Post | |||||||
1 | Junior Engineer Trainee (Civil) | 36 | |||||||
2 | Junior Engineer Trainee (Electrical) | 36 | |||||||
3 | Junior Engineer Trainee (Mechanical) | 18 | |||||||
Uttar Pradesh Total Post | 90 | ||||||||
1 | Junior Engineer Trainee (Civil) | 36 | |||||||
2 | Junior Engineer Trainee (Electrical) | 36 | |||||||
3 | Junior Engineer Trainee (Mechanical) | 19 | |||||||
Uttarakhand Total Post | 91 |
Table of Contents
THDC Recruitment 2023 Notification Out
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा हाल ही में 7 जून 2023 को ऑफिशल साइट @thdc.co.in पर Junior Engineer Civil, Electrical, Mechanical के 181 भर्ती पदों पर आवेदन के लिए THDC Junior Engineer Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पदों पर ऑल इंडिया के योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवार 9 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक THDC India की ऑफिशल वेबसाइट @thdc.co.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अधिसूचना चेक करने के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
Organization | THDC India Limited | ||||||||
Post Name | Junior Engineer Trainee | ||||||||
Total Posts | 181 | ||||||||
Job Location | UP, Uttarakhand | ||||||||
Advt. No. | 11/2023 | ||||||||
Opening Date | 09/06/2023 | ||||||||
Last Date Apply | 30/06/2023 | ||||||||
Salary | ₹29,200/- to ₹1,19,000/- | ||||||||
Selection | Computer Based Test | ||||||||
Interaction/Viva | |||||||||
Notification | Download |
Eligibility
टीएचडीसी भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीय डिप्लोमा/इंजीनियरिंग में डिग्री आदि प्राप्त की है, साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष से कम हो आयु की गणना 7 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी शिक्षण योग्यता एवं उम्र सीमा की विस्तार जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले।
Age Limit | Age As on 07/06/2023 |
Minimum Age | 18 years |
Maximum Age | 27 years |
THDC Junior Engineer Online Form Fee जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
S.No | Category | Online Form Fee |
1 | General/EWS/OBC | ₹600/- |
2 | SC/ST/PwBD/ESM | No Fees |
Salary
टीएचडीसी जूनियर इंजीनियर ट्रेनी भर्ती पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने बेसिक पे के अनुसार * ₹29,200 से लेकर ₹1,19,000/- सैलरी दी जाएगी।
Selection Process
THDC Recruitment 2023 के जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 181 भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया Computer Based Test के आधार पर किया जाएगा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा एग्जाम हिंदी/इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित कराई जाएगी एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस के 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे टोटल एग्जाम 200 मार्क्स का आयोजित होगा एग्जाम को करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है।
THDC Recruitment 2023 Apply Online
✔ सबसे पहले THDC India Limited की ऑफिशल साइट thdc.co.in को विजिट करें।
✔ होम पेज पर Careers ➡️ New Job Openings लिंक पर क्लिक करें।
✔ Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
✔ न्यू पेज पर To Register लिंक पर क्लिक करें।
✔ रजिस्टर फॉर्म में Post Name / Mobile Number / Email Address और कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
✔ THDC Junior Engineer Online Form में बेसिक डिटेल्स, दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
✔ उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।