Supervisor Recruitment 2023 सुपरवाइजर सरकारी नौकरी 2023 के 388 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

Supervisor Recruitment 2023 सुपरवाइजर सरकारी नौकरी 2023 के 388 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

Supervisor Recruitment 2023: जो भी युवा Supervisor Govt Jobs 2023 की तलाश कर रहे हैं उन युवाओं को बता दें कि NHPC Limited में सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर अकाउंटेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, ड्राफ्ट्समैन समेत 388 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएचपीसी लिमिटेड की ऑफिशल साइट @nhpcindia.com पर NHPC Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया।

S.NoPost NamePost
1Junior Engineer (Civil)149
2Junior Engineer (Electrical)74
3Junior Engineer (Mechanical)63
4Junior Engineer (E&C)10
5Supervisor (IT)09
6Supervisor (Survey)19
7Sr. Accountant28
8Hindi Translator14
9Draftsman (Civil)14
10Draftsman (Elect./Mech.)08

Supervisor Recruitment 2023

जो भी इच्छुक युवा एनएचपीसी लिमिटेड के Supervisor Govt Jobs 2023 या अन्य पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे युवा NHPC की ऑफिशियल साइट @nhpcindia.com को विजिट कर 9 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने NHPC Limited द्वारा Basic Pay के अनुसार ₹25,000/- से लेकर ₹1,19,500/- सैलरी दी जाएगी, उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि पदों से जुड़ी विस्तार जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक कर पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, सैलरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार Online Apply लिंक पर क्लिक कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।