SSC Recruitment 2023 Apply Now for 1558 Posts of MTS and Havaldar

SSC Recruitment 2023 Apply Now for 1558 Posts of MTS and Havaldar

SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार के समेत 1,558 पदों पर आवेदन के लिए SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 की खोज कर रहे भारत के 10वीं पास बेरोजगार उम्मीदवारों को SSC MTS Vacancy पाने का ये एक सुनहरा मौका है, एसएससी भर्ती 2023 के 1558 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल साइट @ ssc.nic.in को विजिट कर 30 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं. SSC Recruitment के पदों से जुड़ी योग्यता/ आवेदन शुल्क/ उम्र सीमा/ चयन प्रक्रिया और अंतिम तिथि की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

S.NoPost NamePost
1MultiTasking Staff (MTS)1198
2Havaldar360

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification Out

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हाल ही में मल्टी-टास्किंग स्टाफ MTS के 1198 पदों पर और हवलदार के 360 रिक्त पदों पर भारत के बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 30 जून 2023 को Staff Selection Commission की ऑफिशल साइट @ssc.nic.in पर SSC Recruitment 2023 Notification जारी कर दी है, जो भी इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे SSC MTS Havaldar 2023 Apply Date के अनुसार 21 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट एसएससी भर्ती 2023 अधिसूचना को एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ ले अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download PDF लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationStaff Selection Commission
Post NameMTS & Havaldar
Total Posts1558
Job LocationAll India
Opening Date30/06/2023
Last Date Apply21/07/2023
SalaryPay Matrix 7
SelectionComputer Based Exam
NotificationDownload

SSC Recruitment 2023 Eligibility

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 अगस्त 2023 के आधार पर करी जाएगी, आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि दिव्यांगजन उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

S.NoPost NameAge Limit
Min Max
1MTS CBN18 Years25 Years
2Havaldar CBIC18 Years27 Years

SSC Recruitment 2023 Application Fee

एसएससी भर्ती 2023 के Multi-Tasking Staff और Havaldar पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और ऑल वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/ यूपीआई/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1Gen/OBC/EWS₹100/-
2SC/ST0/-
3All Female0/-

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Important Date
Notification Released30.06.2023
SSC MTS Havaldar 2023 Apply Date30.06.2023
Last Date Apply21.07.2023
Pay Fee Online Last Date22.07.2023
Correction Date26-28 July 2023
CBT Exam Date September, 2023

SSC Recruitment 2023 Selection Process

एसएससी एमटीएस और हवलदार के 1558 पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा CBT Exam सितंबर 2023 में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाएगी सीबीटी परीक्षा में दो पेपर आयोजित कराए जाएंगे पेपर-I 120 अंकों का आयोजित होगा और इसे करने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया है जबकि पेपर-II 150 अंकों का आयोजित होगा और इसे करने के 45 मिनट का समय दिया गया है।

  • Physical Standard Test
PET/PST Exam 
MaleFemale
Walking1600 metres in 15 min1 Km in 20 min
Height157.5 Cms152 Cms
Chest81 CmsNo
WeightNo48 kg

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Syllabus

Computer Based Exam Syllabus
PartSubjectMarksTime
Session-I
1Numerical & Mathematical Ability6045 Min
2Reasoning Ability & Problem Solving60
Session-II
1General Awareness7545 Min
2English Language & Comprehension75

How to SSC Recruitment 2023 Apply Online

एसएससी भर्ती 2023 के मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल साइट @ssc.nic.in को विजिट कर स्वयं को Register करना होगा इसके बाद एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Online Application Form भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़ें।

✔ सर्वप्रथम Staff Selection Commission की ऑफिशल साइट ssc.nic.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर New User? Register Now लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230701 133849
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023

✔ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज कर Save करें।

✔ अब आपके सामने Online Application Form ओपन होगा।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में नाम/ डेट ऑफ बर्थ/ योग्यता से रिलेटेड डिटेल्स दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज/ पासपोर्ट साइज फोटो/ सिग्नेचर JPEG/JPG Format में अपलोड करें।

✔ Payment Option पर क्लिक कर कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर प्रिंट-आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineApply Now New
State Wise VacancyClick
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification Out?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के समेत 1558 पदों पर आवेदन के लिए एसएससी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है।

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Apply Online?

SSC MTS and Havaldar Recruitment के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल साइट @ssc.nic.in को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।