SpiceJet ने सोमवार को एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। एयरलाइन ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुरुआती ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ उठा सकेंगे।
< सोनीपत में हत्या : 3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या।
< चेन्नई में बाढ़ सड़कें बनीं तालाब PM मोदी ने जाने हालात !
कंपनी ने कहा कि ईएमआई योजना (EMI Scheme) का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसी बुनियादी जानकारी देनी होगी। इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी।