फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर Shibani Dandeka ने पहली बार अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है अभी 19 फरवरी को ही फरहान और शिबानी की शादी हुई थी लेकिन शादी को संभलकर 10 दिन भी नहीं बीते और शिबानी की प्रेगनेंसी की चर्चा शुरू हो गई दरअसल शादी के बाद शिवानी और फरहान ने यह फोटोशूट कराया था इसमें शिबानी दांडेकर का बेबी बंप दिख रहा है।
Shibani Dandeka ने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर तोड़ी चुप्पी।
इससे पहले शादी वाले दिन भी शिबानी का कुछ पेट ऐसा ही दिख रहा था लेकिन नई वाली तस्वीर में यह थोड़ा ज्यादा उभरा हुआ दिख रहा है इस फोटो के सामने आते ही लोग पूछने लगे कि क्या शादी से पहले ही शिबानी प्रेग्नेंट हो गई थी क्या प्रेग्नेंट होने की वजह से ही फरहान ‘Farhan Akhtar’ ने शादी की अब इस तरह की बातों पर पानी खुद सामने आई हैं और उन्होंने प्रेग्नेंट होने की सच्चाई बताइए है।
View this post on Instagram
शिबानी ‘Shibani Dandeka‘ ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके सिक्स पैक दिख रहे हैं इसे शेयर करते हुए शिबानी ने लिखा है मैं एक महिला हूं मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं यह शारीरिक बनावट की वजह से हुआ था जाहिर सी बात है शिबानी के सिक्स पैक देख कर ही पता चल गया कि वह प्रेग्नेंट नहीं है बल्कि उनका बेबी बंप दिखना सिर्फ एक दम भ्रम था। Gangubai Kathiawadi FLOP Alia Bhatt की फिल्म का चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम।