SECR Recruitment 2023

SECR Recruitment 2023 भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर के 1016 पदों पर निकली भर्ती

SECR Recruitment 2023: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा RRC SECR की आधिकारिक वेबसाइट पर 18 जुलाई 2023 को एसईसीआर भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, South East Central Railway द्वारा सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर के 1016 रिक्त पदों पर पात्र पुरुष एवं महिला कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, ITI, बीएससी, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग पास एवं आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 47 वर्ष से कम हो।

RRC SECR Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म योग्य कैंडिडेट 22 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक सबमिट कर सकते हैं, बता दें कि RRC SECR Recruitment पदों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर करा जाएगा Railway Bharti ऑफिशियल अधिसूचना एवं ऑनलाइन फॉर्म डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.Noपद का नामवैकेंसी
1सहायक लोको पायलट820
2तकनीशियन132
3जूनियर इंजीनियर64

SECR Recruitment 2023 Notification

रेलवे भर्ती सेल द्वारा हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर के समेत 1016 रिक्त पदों पर भारत के पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 18 जुलाई 2023 को RRC SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर एसईसीआर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने से पूर्व उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले उसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करें नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए notification download लिंक पर क्लिक करें।

Departmentदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
Post Nameसहायक लोको पायलट
Total Posts1016
Advt. No.GDCE-01/2023
Job LocationAll India
Opening Date22.07.2023
Last Date Apply21.08.2023
SelectionCBT लिखित परीक्षा
NotificationDownload

RRC SECR Recruitment 2023 Apply Online

जो पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं, SECR की आधिकारिक वेबसाइट @secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए Apply Online link पर क्लिक करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick New
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now New
Join TelegramJoin Now New
Google NewsFollow Us