SBI Recruitment 2023

SBI Recruitment 2023 Apply Online for 194 Posts of FLC Counselor & FLC Director

SBI Recruitment 2023: एसबीआई बैंक में रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के FLC Counsellor & FLC Director के समेत 194 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए एसबीआई बैंक भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, SBI Bank के एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर के 194 पदों पर इच्छुक रिटायर्ड बैंक ऑफिसर 15 जून 2023 से 6 जुलाई 2023 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल साइट @bank.sbi को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

S.NoPost NamePost
1FLC Counsellor182
2FLC Director12

SBI Recruitment 2023 Notification Out

State Bank Of India की ओर से हाल ही में 15 जून 2023 को bank.sbi की ऑफिशल साइट पर SBI Recruitment 2023 के एफएलसी काउंसलर एफएलसी डायरेक्टर के समेत 194 रिक्त पदों पर ऑल इंडिया के रिटायर्ड बैंक ऑफिसर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए एसबीआई भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, एसबीआई बैंक द्वारा 194 रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पदों पर सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, चयनित किए गए उम्मीदवारों को हर महीने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ₹35,000/- से लेकर ₹60,000/- सैलरी दी जाएगी।

OrganizationState Bank Of India
Post NameFLC Counsellor 
FLC Director
Total Posts194
Job LocationAll over India
Advt. No.CRPD/RS/2023-24/11
Opening Date 15.06.2023
Last Date Apply06.07.2023
Salary ₹35,000/- to ₹60,000/-
SelectionShortlisting
Interview
NotificationDownload

SBI Recruitment 2023 Eligibility

एसबीआई भर्ती 2023 के रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी योग्यता की आवश्यकता नहीं है उम्मीदवारों को केवल (पढ़ना, लिखना, बोलना) और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है रिटायर्ड ऑफिसर के पास केवल एक स्मार्ट मोबाइल फोन होना अति आवश्यक है, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 60 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 63 वर्ष निर्धारित की गई है, आयु की गणना 15 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 15/06/20233
Minimum Age60 years
Maximum Age63 years

SBI Recruitment 2023 Selection Process

एसबीआई बैंक के काउंसलर और डायरेक्टर पदों पर चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू पर आधारित होगा शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा SBI द्वारा इंटरव्यू एग्जाम 100 अंकों का आयोजित कराया जाएगा एग्जाम में सफल हुए उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।

SBI Bank Retired Officer Salary

S.NoGradeMonthly Salary
1JMGS-I₹35,000/-
2MMGS-II₹40,000/-
3MMGS-III₹40,000/-
4SMGS-IV₹45,000/-
5SMGS-V₹60,000/-

  • Required Documents
    • Brief Particular of The Experience last 10 years
    • ID Proof
    • Proof of Date of Birth
    • Recent Photograph
    • Signature
    • Caste Certificate
    • Any Other Document (If Available)

SBI Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले Bank SBI की ऑफिशल साइट bank.sbi को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Join SBI ➡️ Current Openings लिंक पर क्लिक करें।

IMG 20230616 140840
SBI Bank Recruitment 2023

✔ Retired Bank Officer Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू पेज पर New Registration टैब पर क्लिक करें।

IMG 20230616 140936
SBI Recruitment 2023

✔ रजिस्टर फॉर्म में बेसिक डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें।

IMG 20230616 141008
SBI Recruitment 2023 Online Form

✔ ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ Payment Tab पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick 
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon