सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर छाया दुल्हन वाला लुक देखते ही रह गए फैंस उनकी खूबसूरती!
हरियाणवी मशहूर डांसर क्वीन और सिंगर सपना चौधरी हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ती ही रहती है। सपना चौधरी के सितारे शादी के बाद भी इन दिनों बुलंदियों पर पहुंचे हुए हैं। सपना चौधरी के लटके झटके हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद करा जाता है। फैंस को उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में इनका नया गाना ‘घाघरा’ रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया गया। इसके अलावा ‘घुंघरू टूट जावेगा’, ‘म्हारा बनना’ और ‘टोक लाग जाए’ जैसे वीडियोज खूब वायरल हुए। वहीं, सपना भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव नजर आती है। उन्होंने अभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट फोटोएं साझा की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है फैंस के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है।
दुल्हन के अवतार में सपना चौधरी सोशल मीडिया पर कहर बरसा रही है। उन्होंने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहन रखा है। ऑरेंज कलर में भारी काम वाला उनका लहंगा एक्टर्स को काफी क्लासिक लुक दे रहा है । इसे देखकर कहा जा सकता है कि स्टेज पर परफॉर्मेंस देने वालीं सपना के स्टाइल में काफी बदलाव आया है। सपना खुद को बेहतरीन तरीके से ग्रूम कर लिया है।
View this post on Instagram
उनके आउटफिट और मेकअप की बात करें तो सपना चौधरी ने भारी लहंगे के साथ हल्का मेकअप किया है। उनकी लिपस्टिक का रंग भी हल्का रखा गया है और आंखों में लाइट कलर का आईशैडो यूज किया गया है । कानों में बड़े-बड़े झुमके, मांग में टीका, माथे पर हरी बिंदिया और भर हाथ मैचिंग चूड़ियां उनके लुक को कंपलीट कर रही हैं।
सपना चौधरी ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन भी लिखा है एक्ट्रेस ने लिखा चिंता कल आने वाली परेशानियों को दूर नहीं कर सकती है बल्कि आज की शांति छीन लेती है।’ उनके इस पोस्ट पर फैंस और उनके चाहने वाले खूब रिएक्शन दे रहे हैं साथ ही जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं फोटो में सपना का लुक वाकई काबिल-ए-तारीफ लग रहा है।
- Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन को 15,000 की छूट में खरीदने का मौका!
- Anushka Sharma की हमशक्ल पाकिस्तानी एक्ट्रेस Aiman Salim के साथ तुलना
सपना के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में 3 गाने रिलीज किए हैं ‘घुंघरू’, ‘स्लेट बरती’ और ‘घाघरा’। सपना चौधरी इन गानों में अपने पुराने अंदाज में देखी गई। सपना इन दिनों एक क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात’ को होस्ट भी करती हुई नजर आ रही हैं।