Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023

Sainik School Recruitment 2023: सैनिक स्कूल झुंझुनू की ओर से वार्ड ब्वाय, सामान्य कर्मचारी महिला, आर्ट मास्टर, PEM/PTI सह मैट्रन, नर्सिंग असिस्टेंट/सिस्टर के पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए Sainik School Notification 2023 जारी कर दिया है, सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023 के 05 पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023

S.NoPost NamePost
1Ward Boy01
2General Employees Female01
3PEM / PTI Cum Matron01
4Art Master01
5Nursing Assistant/Sister01
Total05

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 Notification Out

सैनिक स्कूल झुंझुनू द्वारा वार्ड बॉय, सामान्य कर्मचारी महिला, आर्ट मास्टर, नर्सिंग असिस्टेंट सिस्टर समेत 5 पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए अप्रैल 2023 में Sainik School Jhunjhunu की ऑफिशल वेबसाइट @ssjhunjhunu.com पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2023 निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Sainik School Recruitment 2023 Eligibility

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास आउट की मार्कशीट या भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पदों के अनुसार B.A/B. Sc/ B.Com ग्रेजुएशन डिग्री या नर्सिंग डिप्लोमा डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है उम्र सीमा की गणना 30 अप्रैल 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Post NameMinimum AgeMaximum Age
Ward Boy18 years50 years
General Employees Female18 years50 years
PEM / PTI Cum Matron21 years35 years
Art Master21 years35 years
Nursing Assistant/Sister18 years50 years

Sainik School Jhunjhunu Application Fee जनरल ओबीसी वर्ग के युवाओं को ₹500 जमा करानी होगी जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ₹250 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा उम्मीदवार एसबीआई केस के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं, उम्मीदवार Principal, Sainik School Jhunjhunu के पास में SBI Collectorate Branch- Jhunjhunu (Rajasthan) (Branch Code No.32040) में आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

S.NoCategoryForm Fee
1Gen/OBC₹500/-
2SC/ST₹250/-

Sainik School Jhunjhunu Salary

S.NoPost NameSalary
1Ward Boy₹24,000/-
2General Employees Female₹15,000/-
3PEM / PTI Cum Matron₹25,000/-
4Art Master₹35,000/-
5Nursing Assistant/Sister₹25,000/-

Sainik School Recruitment 2023 Selection Process

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023 के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को Written Exam, Skill test और Interview के लिए बुलाया जाएगा, एग्जाम के दिन ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा।

How to Apply Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती पदों पर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए Download Application Form लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले इसके बाद नजदीकी ई-मित्र शॉप पर जाकर इसका एक प्रिंट आउट निकलवा ले अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही दर्ज करनी है, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें और नीचे एप्लीकेशन फॉर्म पर कैंडिडेट अपना सिग्नेचर और डेट दर्ज करें, एप्लीकेशन फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर सैनिक झुंझुनू स्कूल ऑफिसर एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के जरिए 11 मई 2023 शाम 5:00 बजे से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को सुरक्षित पहुंचाया।

Useful Important Link
Application FormDownload newicon
Official NotificationClick
Pay Online FeeClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि?

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड डायरेक्ट लिंक?

सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर प्रोवाइड करा दिया है।

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people