SAIL Recruitment 2023 सेल बोकारो भर्ती 2023

SAIL Recruitment 2023 सेल बोकारो भर्ती 2023 के 80 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL की ओर से सेल बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के 80 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए SAIL Bokaro Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, SAIL Bokaro Steel Plant में सरकारी जॉब की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों को Attendant cum Technician Trainee (Grade- S1) के पदों पर जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. पात्र उम्मीदवार SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 4 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं, भर्ती से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और सैलरी की जानकारी नीचे प्रोवाइड कर दी है।

SAIL Recruitment 2023 Notification

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सेल बोकारो स्टील प्लांट में Attendant cum Technician Trainee (Grade- S-1) के 85 पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर 27 अक्टूबर 2023 को सेल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के 85 पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), स्किल एवं ट्रेड टेस्ट के आधार पर कर जाएगा, अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹25,070/- से लेकर ₹35,070/- सैलरी दी जाएगी।

DepartmentSAIL Bokaro Steel Plant
Advt. No.BSL/R/2023-02
Post NameAttendant cum Technician Trainee
Total Posts85
Opening Date04/11/2023
Last Date Apply25/11/2023
Salary₹25,070/3%-₹35,070/-
SelectionCBT, Skill/Trade Test
Websitehttps://sailcareers.com

SAIL Recruitment 2023 Qualification

मैट्रिकुलेशन और एक एकीकृत इस्पात संयंत्र से निर्दिष्ट ट्रेड में न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पूरा करना और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) , इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पात्रता ओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है, सेल बोकारो भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें।

SAIL Recruitment 2023 Age Limit

SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है, उम्र सीमा की गणना 1 मई 2023 के आधार पर करी जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान दिया गया है।

SAIL Recruitment 2023 Application Fee

सेल बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, युवाओं को ₹300 और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन युवाओं को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान युवा नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्डके माध्यम से कर सकते हैं।

SAIL Recruitment 2023 Salary

सेल बोकारो स्टील प्लांट के अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी के 85 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹25,070/- से लेकर ₹35,070/- सैलरी दी जाएगी।

SAIL Recruitment 2023 Selection Process

सेल बोकारो भर्ती 2023 के 85 पदों पर चयन प्रक्रिया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल/ट्रेड टेस्ट के आधार पर कर जाएगा, एग्जाम सिलेबस और फिजिकल फिटनेस की जानकारी नीचे प्रोवाइड कर दी है।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Skill/Trade Test
  • Medical Standards

  • Physical Standards
ParameterMale Female
Height155 cms143 cms
Weight45 Kgs35 Kgs
Chest75 cm & 79 cm70 cm & 73 cm

  • CBT Exam Syllabus
S.NoStructureDuration
aGeneral Knowledge90 mins
bLogical Reasoning
cQuantitative Aptitude

How to Apply Online SAIL Recruitment 2023

Step 1: आवेदक सर्वप्रथम SAIL Careers की आधिकारिक वेबसाइट को sailcareers.com विजिट करें।

Step 2: होम पेज पर Login ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात New Registration लिंक पर क्लिक करें

Step 3: आवेदन बेसिक डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात रजिस्टर बटन पर क्लिक करें लॉगिन करें।

Step 4: ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज करने के पश्चात दस्तावेज, पासवर्ड साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

Step 5: कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Step 6: अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर ले।

Apply OnlineClick
Official NotificationClick New
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow New
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow Us
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people