Sahara Refund: सहारा रिफंड पोर्टल के सभी जमाकर्ता निवेशकों के लिए भारत सरकार ने sahara refund deficiency communicated को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है, crcs sahara refund portal द्वारा जमाकर्ता पंजीकरण निवेशको के आवेदन से जुड़े मोबाइल नंबर पर हाल ही में मैसेज (SMS) के जरिए रिफंड एप्लीकेशन स्टेटस Deficienc विवरण की जांच करने के लिए जानकारी दी गई है।
सभी राज्य के जमाकर्ताओं के रिफंड एप्लीकेशन को हाल ही में रिजेक्ट कर दिया गया है इसी को लेकर हम इस लेख में विस्तार से deficiency communicated meaning के बारे में बात करेंगे और साथ ही साथ आपको बता दें कि sahara india refund status चेक करने के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को साथ रखना होगा ताकि आप आसानी से अपना सहारा रिफंड application status check कर पाए, निवेशकों को बता दें कि एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।
Sahara Refund Deficiency Communicated Overview
Department | CRCS Sahara Refund Portal |
Refund Application | Deficiency Communicated Status |
Correction | Coming Soon |
Mode of Check | Online |
official website | mocrefund.crcs.gov.in |
Sahara Refund Deficiency Communicated
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने पर सभी निवेशकों के सामने Deficiency Communicated की स्थिति नजर आ रही है, ऐसी स्थिति में सभी जमाकर्ता परेशान हो रहे हैं, sahara refund deficiency communicated को लेकर परेशान ना हो बता दें कि आपके एप्लीकेशन में कुछ कमियों के कारण आपका रिफंड एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है।
निवेशकों को deficiency communicated meaning का मतलब पता न होने के कारण वे परेशान हो रहे हैं. उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि Deficiency का मतलब होता है ”कमी” और Communicated का मतलब होता है ”संवाद” यानी सहारा इंडिया पोर्टल पर स्टेटस चेक करने पर deficiency communicated स्थिति दिखाई दे रही है यानी आपके रिफंड एप्लीकेशन रिजेक्ट को लेकर कुछ कमियों के बारे में आपको बताया गया है ताकि आप इसे दोबारा से ठीक कर सके।
Sahara Refund Deficiency Communicated Status चेक करने पर कमी के कारण इस प्रकार है:-
- जबकि, जमाकर्ता द्वारा प्रस्तुति दावे की विभिन्न स्तरों पर जांच की गई है और निम्नलिखित कमियां पाई गई है।
- दावेदार/ जमाकर्ता का वितरण सहारा सोसाइटी डेटाबेस में नहीं है या सोसाइटी का सदस्य नहीं है।
- जमाकर्ता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता ली गई है अतः केवल प्रथम सदस्यता से संबंधित दावे ही संसाधित किए जाएंगे।
- जमाकर्ता ने अपनी जमा राशि का प्रमाण और दावे का प्रमाण या अमान्य प्रमाण/अस्पष्ट प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया है।
- खाता खोलने/सदस्यता फॉर्म की स्कैन की गई छवियां (फोटो) सोसायटी के पास आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।
जमाकर्ता को सलाह दी जाती है कि वह अपने दवा पत्र में पाई गई उपयुक्त कमियों को सुधारें और ऊपर उल्लिखित कमियों के सुधार के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ sahara refund portal के माध्यम से फिर से आवेदन करें यदि जरूरी हो तो ऊपर उल्लिखित कमियों में सुधार के लिए सहारा समूह की सरकारी समितियां से संपर्क कर सकते हैं।
Sahara Refund Deficiency Communicated Status को ऐसे ठीक करें
भारत सरकार द्वारा उन सभी जमाकर्ताओं को जिनके application status में कमियों का रिजेक्शन दिया गया है उन्हें सुधार के लिए जल्द ही एडिट (Correction) का आप्शन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आप आसानी से रिजेक्ट हो चुके एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर फिर से आवश्यक दस्तावेज के साथ पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे।
Sahara Refund Application Status Check करने की प्रक्रिया
✔ सर्वप्रथम जमाकर्ता सहारा रिफंड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए sahara refund portal की आधिकारिक वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in को विजिट करें।
✔ वेबसाइट के होम पेज पर Depositor Login / जमाकर्ता लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
✔ जमाकर्ता के सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Depositor Log डिटेल्स दर्ज करें।
✔ लॉग इन करने के लिए ”Aadhaar Number” आधार नंबर के 4 लास्ट अंक दर्ज करने के पश्चात ”Aadhaar Linked Mobile Number” आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर ”Get OTP” ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करना है।
✔ अब आपके सामने सहारा रिफंड पोर्टल Dashboard ओपन होगा वहां पर आपको सहारा रिफंड एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति दिखाई देगी इस प्रकार आप आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर application status चेक कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही अपडेट पाने के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें।
Useful Important Link
Application status check | Click |
Official Website | Click |
WhatsApp Channel | Follow |
Join Telegram | Join Now |
Google News | Follow Us |
Deficiency Communicated Meaning in Hindi?
Deficiency Communicated का हिंदी में अर्थ होता है कमी के बारे में संवाद करना।
Sahara Refund Deficiency Communicated Status कैसे चेक करें?
जमाकर्ता स्टेटस चेक करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in को विजिट कर लॉगइन डीटेल्स दर्ज कर सहारा रिफंड स्टेटस चेक कर सकता है।