RSMSSB Recruitment 2023

RSMSSB Recruitment 2023 Apply Online for 5388 Junior Accountant Posts

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के 5,388 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, RSMSSB Recruitment 2023 के कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) 2022 में योग्यता रखने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan Recruitment 2023 के पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.Noपद का नामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1कनिष्ठ लेखाकार49112795190
2तहसील राजस्व लेखाकार17028198

RSMSSB Recruitment 2023 Notification Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हाल ही में 20 जून 2023 को RSSB की ऑफिशल साइट @rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान भर्ती 2023 के कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के कुल 5,388 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए RSMSSB Recruitment 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल 2022 की पात्रता परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant के पदों की योग्यता रखते हैं वे 27 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक SSO Portal की ऑफिशल साइट को विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

OrganizationRajasthan Staff Selection Board
Post NameJunior Accountant
Tehsil Revenue Accountant
Total Posts5,388
Job LocationRajasthan
Advt. No.02/2023
Opening Date 27/06/2023 
Last Date Apply26/07/2023
Exam held17 September 2023
SalaryPay Matrix Level-10
SelectionWritten Exam
RSMSSB NotificationDownload

Rajasthan Staff Selection Board द्वारा कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा 17 सितंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ ले अधिसूचना चेक करने के लिए नीचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

RSMSSB Recruitment 2023 Eligibility

(i) भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिये घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता धारित किया हुआ होना चाहिए।

या
लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।

या
भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए, और इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र।

या
व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) ‘डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाण पत्र।

या
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री / डिप्लोमा।

या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।

या
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा. रा. सू.प्रौ.प्र.प्रा.)

(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

RSMSSB Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान भर्ती 2023 के जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो, आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी आयु की गणना 23 सितंबर 2022 के आधार पर की जाएगी।

Age LimitAge As on 23 Sep 2022
Minimum Age21 years
Maximum Age40 years

RSMSSB Recruitment 2023 Application Fee

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क जमा करना होगा उम्मीदवार आवेदन शुल्क Net Banking, UPI, Debit Card के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1UR/OBC/EWS₹600/-
2SC/ST₹400/-
3Divyangjan₹400/-

RSMSSB Recruitment 2023 Selection

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के 5,388 भर्ती पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा, चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Pay Matrix Level 10 के अनुसार हर महीने सैलरी दी जाएगी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा 17 सितंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र आयोजित कराए जाएंगे प्रत्येक प्रश्न पत्र 450 अंकों का होगा एग्जाम पेपर को करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है एग्जाम सिलेबस की जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

RSMSSB Recruitment 2023 Syllabus
Paper ISubjectMarksTime
1Hindi752.30 hours
2English75
3Knowledge (in Rajasthan Cadre)75
4General Science75
5Maths75
6Basics of Computer75
Paper IISubjectMarksTime
1Book Keeping & Accounting752.30 hours
2Business Methods75
3Auditing75
4Indian Economics75
5Rajasthan Service Rules Vol.175
RCS (Joining Time) Rules 198175
6G.F & A.R -Pt-I75

How to Apply Online RSMSSB Recruitment 2023

✔ सबसे पहले RSMSSB की ऑफिशल साइट @rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करें।

✔ या SSO Portal की ऑफिशल साइट @sso.rajasthan.gov.in को विजिट करें।

✔ SSO पोर्टल से Login करने के उपरांत Citizen Apps में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।

✔ इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now लिंक पर क्लिक करें।

✔ One Time Registration ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यार्थी SSO Portal के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

✔ सर्वप्रथम CET Graduation Application No. बिल्कुल सही दर्ज करना है।

✔ Application No., SSO ID वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म को Final Submit कर प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick 
Official NotificationDownload newicon
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon