REET Form Correction 2022: रीट 2022 आवेदन पत्र ऑनलाइन संबोधन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू 25 मई से लेकर 27 मई तक जारी रहेगी जो भी उम्मीदवार रेट 2022 आवेदन पत्र ऑनलाइन संबोधन हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह 25 मई यानी कल से आवेदन कर पाएंगे हालांकि आपको बता दें कि यह 27 मई 2022 तक ही जारी रहेगा। युवाओं को बता दें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म हेतु दिनांक 25 मई सुबह 10:00 बजे से लेकर 27 मई रात्रि 12:00 बजे तक खुला रहेगा अतः आप 27 मई तक आवेदन कर सकेंगे इसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
युवाओं को बता दें कि अगर आप REET Form Correction 2022 को बनने में कोई गलतियां कमी रह गई थी तो आप 25 मई से REET Form Correction 2022 को दोबारा से ठीक कर सकते हैं और उन्हें दोबारा आवेदन कर पाएंगे आपको बता दें कि आप 25 मई से लेकर 27 मई तक की ही REET Form Correction Date 2022 गलती या कमी को सुधार कर 27 मई तक कर सकेंगे इसके बाद नहीं कर पाएंगे।
REET Form Correction 2022
युवाओं को बता दें कि REET Form Correction 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 23 मई तक भरवाए गए थे इस दौरान उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाए लेकिन कई उम्मीदवार अपने फॉर्म में गलती के कारण दोबारा से इसे ठीक करना चाहते थे लेकिन यह कल 25 मई से जो भी फॉर्म में गलतियां कमी रह गई है उसे ठीक कर पाएंगे आपको बता दें कि यह 27 मई 2022 तक जारी रहेगा इसके बाद आप फॉर्म दोबारा नहीं भर पाएंगे और आपको बता दें कि भर्ती पदों के लिए एग्जाम थे और 24 जुलाई को आयोजित करी जाएगी।
ऑफिशल नोटिफिकेशन रीट 2022 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संबोधन हेतु निर्देश प्रक्रिया।
- अभ्यर्थीयों को आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन हेतु पोर्टल दिनांक 25 मई 2022 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 27 मई रात्रि 12.00 बजे तक खुला रहेगा। अतः आपसे आग्रह है कि आपके आवेदन पत्र में कोई संशोधन वांछनीय है तो कृपया उक्त दिनांक तक में संशोधन अवश्य कर लेवे। उक्त दी गई दिनांक में संशोधन अवश्य कर लेवे यदि संशोधन वांछनीय है। उक्त दिनांक में कोई परिवर्तन / नई दिनांक नहीं दी जावेगी अर्थात ऑनलाईन संशोधन का यह एक/अन्तिम अवसर है।
- अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाईल नम्बर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर में कोई संशोधन नही कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।
- सर्वप्रथम आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन पत्र की जांच कर लेवे। तत्पश्चात यदि कोई संशोधन वांछनीय हो तो आवेदन पत्र पर गोला बनाकर संशोधन लिख लेवें । क्योंकि ऑन-लाईन पोर्टल पर संशोधन की प्रकिया में आपके मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आयेगा एवं आपको उसी समय संशोधन करना होगा। कृपया ओटीपी का इन्तजार करें |
- आपको ओटीपी वेरिफाई करने हेतु 30 मिनट का समय दिया गया है। एक बार ओटीपी भेजने के पश्चात कम्पयूटर पर ब्राउजर को बन्द नहीं करें। ब्राउजर को ओटीपी वेरिफाई एवं संशोधन के पश्चात ही बन्द करें।
- वेबसाईट उपलब्ध लिंक Online Correction in Fill Form पर संशोधन हेतु लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात आपसे कुछ जानकारी जैसे आपका रीट 2022 का चालान नम्बर, आवेदन पत्र /रजिस्ट्रेशन कमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर आपको, आपका मोबाईल नम्बर जो कि आपने चालान में दिया था, पर एक ओटीपी आयेगा।
- ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा। अपना ओटीपी किसी को भी नहीं बताये यदि आप ई-मित्र या साइबर कैफे पर अपना संशोधन कर रहे है तो कृपया स्वयं के समक्ष ही संशोधन करवाये ताकि आप सही संशोधन कर सके। संशोधन चूंकि ओटीपी द्वारा किया जावेगा अतः संशोधन की समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होग, अतएव ओटीपी अनाधिकृत व्यक्ति से साझा नहीं करें।
- आवेदन पत्र खुलने पर आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाईल नम्बर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर में कोई संशोधन नही कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।
- आप अपने आवेदन पत्र में केवल एक बार ही संशोधन कर सकते है इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन में जहां संशोधन चाहते है संशोधन मार्क कर लें तत्पश्चात संशोधन हेत पोर्टल पर जावें एवं संशोधन के पश्चात भी सबमिट से पूर्व जॉच लेवे कि आप द्वारा किया गया संशोधन सही स्थान पर एवं सही रूप से किया गया है एक बार सबमिट करने पर आप किसी भी स्थिति में पुनः संशोधन नही कर पायेगे।
ये भी पढ़ें
- JEE Main Admit Card 2022 जेईई मेंस एग्जाम 20 जून को होगी आयोजित जाने कब होगा एडमिट कार्ड जारी।
- RBSE 12th Result 2022 राजस्थान बोर्ड का अंतिम फैसला आज, 25 मई को होगा रिजल्ट जारी।
- PDUSU Admit Card 2022 शेखावाटी यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करे डाउनलोड।
REET Form Correction Date 2022
युवाओं को बता दें कि REET Form Correction Date 2022 कल 25 मई से लेकर 27 मई 2022 तक जारी रहेगी इसके पश्चात आप रीट फॉर्म सुधार तिथि नहीं कर पाएंगे आपको बता दें कि कल 25 मई 2022 से सुबह 10:00 बजे से लेकर 27 मई 2022 रात्रि 12:00 बजे तक आप रीट फॉर्म सुधार तिथि 2022 तय की गई है युवाओं को बता दें कि आप जल्द से जल्द REET Form Correction Date 2022 तक आवेदन कर ले इसके बाद आपके आवेदन पत्र को स्वीकार्य नहीं होगा।
How to Apply REET Form Correction 2022
रीट फॉर्म सुधार 2022 कैसे करें आवेदन, जो भी युवा रेट फॉर्म सुधार करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि आप हमारे द्वारा नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रीट फॉर्म सुधार 2022 कर पाएंगे हालांकि आपको बता दें कि ऊपर ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई गाइडलाइंस के अनुसार भी आप रीट फॉर्म सुधार 2022 कर सकते हैं।
- सबसे पहले युवाओं को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको Online Correction in Fill Form लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको जनरल डिटेल्स मांगी जाएगी आपको बता दें कि आप से रजिस्टर नंबर और माता का नाम जन्मतिथि इत्यादि भरनी होगी इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और फिर आपको जनरेट और OTP के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को डालकर आपको अपना नंबर वेरीफाई कर लेना है आपको बता दें कि आपको अपना ओटीपी किसी भी निजी व्यक्ति को शेयर नहीं करना है।
- अब आपका रीट फॉर्म सुधार ओपन हो जाएगा।
- युवाओं को बता दें कि ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार आप आवेदन पत्र में अपना नाम माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर परीक्षा फोटो और अपने सिग्नेचर को आप दोबारा से ठीक नहीं कर पाएंगे और जो भी जनरल डिटेल्स है उनको आप आसानी से ठीक कर पाएंगे।
- आपको बता दें कि अब आपको रीट फॉर्म सुधार 2022 ठीक कर लेनी है इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- युवाओं को बता दें कि सबमिट करने से पहले आपको अपना रीट फॉर्म सुधार को एक बार जांच कर लेनी है क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद आप इसे दोबारा से ठीक नहीं कर पाएंगे इसलिए आप पहले ही अपने फॉर्म को अच्छी तरह से जांच लें।
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप REET Form Correction 2022 कर पाएंगे।
- ऐसी ही अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।
REET Form Correction 2022 Important Link
REET Form Correction Date 2022 | 25 May / 27 May 2022 |
Department | Rajasthan Teacher Eligibility Test |
REET Form Correction 2022 | Direct Link |
Official Notification | Click |
Official Website | Click |
Telegram Group | Join Now |