REET Exam: राजस्थान में 26 सितंबर को होने वाली आरईईटी परीक्षा में करीब 23 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
इनमें से 1 लाख से ज्यादा छात्र दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आएंगे। एक ही दिन में होने वाली परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है. ऐसे में अब परिवहन विभाग उम्मीदवारों के लिए बसों की व्यवस्था करने में जुटा है.
हालांकि इस दौरान रोडवेज की बसों में सिर्फ उम्मीदवार ही मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। दरअसल, राजस्थान में परिवहन विभाग REET Exam के लिए 3 हजार से अधिक रोडवेज बसों के साथ-साथ लगभग 17 हजार निजी और स्कूल बसों को संचालित करने की तैयारी कर रहा है। . इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी स्कूल बस संचालन के लिए निजी बस संचालकों और परिचालकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.
ताकि REET अभ्यर्थियों को 10 दिनों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दुविधा में न बदल जाए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने रेलवे अधिकारियों को परीक्षा के दौरान विशेष परीक्षा ट्रेनें चलाने के साथ ही बोगियों की संख्या बढ़ाने को भी कहा है. इसके लिए अब जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में परीक्षा समितियां गठित की गई हैं। जिसमें परिवहन विभाग के एक अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है।

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि 26 सितंबर को REET Exam के दिन छात्रों के लिए केवल रोडवेज बसों से परिवहन की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल था, ऐसे में विभाग अब निजी और स्कूल बसों की मदद ले रहा है. ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि राजस्थान रीट की सबसे बड़ी परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित होने जा रही है।
< Rajasthani News: रेगिस्तान में जवानों ने दिखाया जोश।
< Rajasthan News: SMS स्टेडियम में 8 साल बाद फिर से होगा मैच !
इस परीक्षा (REET Exam) में 31 हजार पदों के लिए 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने उम्मीदवारों की आवाजाही के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की राहत दी है. जिसके तहत आरईईटी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र दिखाकर 20 सितंबर से 30 सितंबर तक राजस्थान सीमा में कहीं भी मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, इस अवधि के दौरान उम्मीदवार के लिए मुफ्त टिकट लेना अनिवार्य होगा।