RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Apply Online for 35 Posts

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Apply Online for 35 Posts

RBI Junior Engineer Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 9 जून 2023 को RBI Bank की ऑफिशल साइट @rbi.org.in पर जूनियर इंजीनियर ‘Junior Engineer (Civil/Electrical)’ के 35 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए RBI JE Recruitment 2023 नोटिफिकेशन आउट कर दिया है, आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के 35 रिक्त पदों पर जो भी योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे RBI Bank की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर 9 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, RBI JE Online form और RBI JE Notification 2023 सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

S.NoPost NamePost
1Junior Engineer (Civil)29
2Junior Engineer (Electrical)06

RBI JE Notification 2023 Out

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में 9 जून 2023 को RBI Bank की ऑफिशल साइट @rbi.org.in पर जारी RBI JE Notification 2023 के अनुसार जूनियर इंजीनियर सिविल के 29 रिक्त पदों पर जबकि जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 6 रिक्त पदों पर ऑल इंडिया के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, आरबीआई बैंक की ओर से Junior Engineer के पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और LPT द्वारा किया जाएगा ऑनलाइन एग्जाम 15 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी, आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 अधिसूचना चेक करने के लिए Notification Download लिंक पर क्लिक करें।

OrganizationReserve Bank of India
Post NameJunior Engineer (Civil) 
Junior Engineer (Electrical)
Total Posts35
Job LocationAll over India
Advt. No.JE/2023
Opening Date 09/06/2023
Last Date Apply30/06/2023
Salary₹33,900/- to ₹71,032/-
Online Exam Date15 July 2023
SelectionOnline Exam
Language Proficiency Test
NotificationDownload

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Eligibility

भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2023 के जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% या 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री वाले कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% या 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RBI JE Recruitment 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से कम हो आरक्षित/ दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है आयु की गणना 1 जून 2023 के आधार पर करी जाएगी।

Age LimitAge As on 01/06/2023
Minimum Age20 years
Maximum Age30 years

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Online Form Fee

आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के पदों पर ऑनलाइन एग्जाम शुल्क अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ₹50 + 18% GST का भुगतान करना होगा जबकि ओबीसी जनरल ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एग्जाम शुल्क ₹450 + 18% GST का भुगतान करना होगा उम्मीदवार 30 जून 2023 तक बैंक ट्रांजैक्शन चार्ज या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से एग्जाम शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1SC/ST/PwBD/ EXS₹50 + 18% GST
2OBC/General/EWS₹450 + 18% GST

RBI Junior Engineer Salary 2023

भारतीय रिजर्व बैंक के जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने बेसिक पे के अनुसार ₹33,900/- और समय-समय पर दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को मिलाकर प्रारंभिक वेतन ₹71,032/- दिया जाएगा।

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Selection

RBI Recruitment 2023 के जूनियर इंजीनियर पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और Language Proficiency Test (LPT) के माध्यम से होगा, RBI Bank द्वारा ऑनलाइन एग्जाम 15 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी ऑनलाइन एग्जाम 300 अंको की आयोजित कराई जाएगी एग्जाम पेपर को करने के लिए 150 मिनट का समय दिया गया है. RBI Junior Engineer Syllabus 2023 की जानकारी नीचे टेबल में प्रोवाइड करा दी है।

RBI Junior Engineer Syllabus
Name of TestsMarksTime
English Language5040
Engineering Discipline Paper I10040
Engineering Discipline Paper II10040
General Intelligence & Reasoning5030
Total 300150 mins

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Apply Online

✔ सबसे पहले RBI Bank की ऑफिशल साइट @opportunities.rbi.org.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Current Vacancies ➡️ Vacancies लिंक पर क्लिक करें।

✔ Junior Engineer (Civil/Electrical) लिंक पर क्लिक करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए “Online Application Form” लिंक पर क्लिक करें।

✔ न्यू विंडो पर New Registration लिंक पर क्लिक करना है।

✔ आरबीआई जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन फॉर्म में बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Save & Next लिंक पर क्लिक करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज अपलोड कर Save & Next पर क्लिक करें।

✔ Payment Tab पर क्लिक कर केटेगरी के अनुसार कैंडिडेट एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।

✔ फाइनली ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।

Important Note – ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कैंडिडेट मोबाइल को Rotate Mode पर रखें ऑनलाइन फॉर्म तभी ओपन होगा।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
RBI JE Notification 2023 Out?

आरबीआई बैंक द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल/ इलेक्ट्रिकल) के 35 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना आउट कर दी है।

RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Apply Online?

आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के पदों पर “Online Application Form” भरने के लिए सीधा लिंक प्रोवाइड करा दिया है।