RAS Main Exam 2022

RAS Main Exam 2022 मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

RAS Main Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है सेंटर पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा 25/ 26 फरवरी को 110 सेंट्रो पर होंगे एग्जाम।

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा यानी आज गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाए संयुक्त प्रतियोगी RAS Main Exam 2022 एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एग्जाम 25 व 26 फरवरी 2022 को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय पर होंगे एग्जाम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:00 से 12:00 तक दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे इसके लिए आयोग द्वारा अजमेर जयपुर भरतपुर बीकानेर जोधपुर कोटा उदयपुर में कुल 110 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं।

 

RAS Main Exam 2022 Admit Card Uploaded

उम्मीदवार एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, SSO ID में सिटीजन ऐप्स में रिक्र्यूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

 

बिना पासवर्ड फोटो आईडी के एंट्री नहीं होगी।

उम्मीदवारों को बता दे की एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना जरूरी है एग्जाम में 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना भी अनिवार्य है (RAS Main Exam 2022) बिना पासवर्ड फोटो आईडी के एंट्री नहीं दी जाएगी सभी अभ्यार्थी पर एडमिट कार्ड के साथ जारी निर्देश जरूर देख ले।

 

एग्जाम सेंटर में इनको साथ ले जाने की अनुमति

अभ्यार्थियों को बता दे की एग्जाम वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीले स्वाइन के ब्लू पेन और सामान्य जैल पेन स्याही पेन, पेंसिल, रबड़ स्केल जाने की अनुमति दी गई है।

 

 

कोरोना की रिपोर्ट आयोग को सूचित करनी होगी

आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित भारतीयों की का एग्जाम हेतु अलग से व्यवस्था करी गई है इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को दिनांक 24 फरवरी 2022 को शाम 4:00 बजे तक रिपोर्ट ईमेल [email protected] पर भेजकर इन नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी इसके लिए ऐसे उम्मीदवारों के लिए अलग से व्यवस्था करी जा सकेगी।

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people