Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023: राजस्थान विधान सभा द्वारा रिपोर्टर और ड्राइवर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, राजस्थान विधान सभा सचिवालय में हिंदी/इंग्लिश रिपोर्टर के 8 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जबकि वाहन चालक के 2 पदों पर आवेदन मांगे हैं, इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे राजस्थान विधान सभा की ऑफिशल वेबसाइट @assembly.rajasthan.gov.in को विजिट कर 25 मई 2023 से लेकर 8 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan Vidhan Sabha Reporter Vacancy और Rajasthan Vidhan Sabha Driver के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।
S.No | Post Name | Posts |
1 | Reporter Hindi | 06 |
2 | Reporter English | 02 |
3 | Vehicle Driver | 02 |
Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023 Notification Out
राजस्थान विधान सभा सचिवालय में रिपोर्टर/ ड्राइवर के समेत 10 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए Rajasthan Legislative Assembly की ऑफिशल वेबसाइट @assembly.rajasthan.gov.in पर 25 मई 2023 को राजस्थान विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर दी है, Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल साइट को विजिट कर 25 मई से लेकर 8 जून तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं 8 जून 2023 के बाद आवेदन किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किए जाएंगे, अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Organization | Rajasthan Vidhan Sabha | ||||||||
Post Name | Reporter | ||||||||
Driver | |||||||||
Total Posts | 10 | ||||||||
Job Location | Rajasthan | ||||||||
Application Start | 25/05/2023 | ||||||||
Last Date Apply | 08/06/2023 | ||||||||
Salary | |||||||||
Reporter | ₹9,300/- to ₹34,800/- + Grade Pay ₹4,800 | ||||||||
Driver | ₹5,200/- to ₹20,200/- + Grade Pay ₹2,400 | ||||||||
Selection | TradeTest, Typing Speed | ||||||||
Interview | |||||||||
Reporter Notification | Download | ||||||||
Driver Notification | Download |
Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023 Eligibility
Rajasthan Vidhan Sabha Reporter पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री के साथ आशुलिपि (Shorthand) में 140 शब्द प्रति मिनट तथा टाइपिंग में 50 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना आवश्यक है, जबकि Rajasthan Vidhan Sabha Driver पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास कक्षा आठवीं (8th) की पास आउट मार्कशीट के साथ भारी एवं हल्के वाहन परिचालन लाइसेंस धारक होना आवश्यक है।
राजस्थान विधानसभा भर्ती 2023 के रिपोर्टर और ड्राइवर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर करी जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट होगी।
Age Limit | Age As on 1 January 2024 |
Minimum Age | 18 years |
Maximum Age | 40 years |
राजस्थान विधान सभा सचिवालय के ड्राइवर और रिपोर्टर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा सामान्य अनारक्षित वर्ग के युवाओं को ₹600 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि आरक्षित और दिव्यांगजन युवाओं को ₹400 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा आवेदन शुल्क ई-ग्रास (e-Gras) के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा आवेदन शुल्क non-refundable है।
- Rajasthan Vidhan Sabha Reporter Vacancy Online Form Fee
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के आवेदक हेतु – ₹600/-
- आरक्षित वर्ग के आवेदन हेतु – ₹400
- दिव्यांगजन आवेदक हेतु – ₹400
- Rajasthan Vidhan Sabha Driver Online Form Fee
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के आवेदक हेतु – ₹600/-
- आरक्षित वर्ग के आवेदन हेतु – ₹400
Rajasthan Vidhan Sabha Reporter Vacancy Salary
राजस्थान विधान सभा रिपोर्टर भर्ती पदों पर सेलेक्ट हुए युवाओं को हर महीने विधान सभा द्वारा Pay Matrix Level 12 के अनुसार ₹9,300/- से लेकर ₹34,800/- + ग्रेड पे ₹4,800 वेतन दिया जाएगा।
Rajasthan Vidhan Sabha Driver Salary
राजस्थान विधान सभा ड्राइवर भर्ती पदों पर चयन की गई कैंडिडेट को हर महीने विधान सभा द्वारा Pay Matrix Level 5 के अनुसार ₹5,200/- से लेकर ₹20,200/- + ग्रेड पे ₹2,400 वेतन दिया जाएगा।
Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023 Selection Process
राजस्थान विधान सभा वाहन चालक पदों पर चयन प्रक्रिया ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करा जाएगा, वाहन चालक के पदों पर ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू दिनांक से संबंधित अधिसूचना के लिए अलग से सचिवालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी, Rajasthan Vidhan Sabha Reporter Vacancy पदों पर चयन प्रक्रिया शीघ्रलिपि गति परीक्षा और टाइपिंग गति परीक्षा के आधार पर करा जाएगा इसकी ज्यादा जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।
Phase-I | Shorthand Speed Test | ||||||||
1 | शीघ्रलिपि (हिंदी/अंग्रेजी) गति परीक्षा | 10 मिनट | |||||||
2 | ऋुतिलेख को लिपिबद्ध करना | 2 घंटे 20 मिनट | |||||||
Total | 2 घंटे 30 मिनट | ||||||||
Phase-II | Typing Speed Test | ||||||||
1 | हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग गति परीक्षा | 10 मिनट |
Rajasthan Vidhan Sabha Recruitment 2023 Apply Online
✔ सबसे पहले सचिवालय की ऑफिशल साइट @assembly.rajasthan.gov.in को विजिट करें।
✔ वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment ➡️ Current Openings लिंक पर क्लिक करें।
✔ Current Openings के नीचे पोस्ट वाइज Apply link पर क्लिक करें।
✔ न्यू विंडो ओपन हो गई वहां पर New Application लिंक पर क्लिक करें।
✔ Post Wise Online Form ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में एग्जाम डिटेल्स, एप्लीकेशन डीटेल्स दर्ज करें।
✔ ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
✔ फाइनली कैप्चा कोड दर्ज कर Submit & Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
✔ कैंडिडेट कैटेगरी वाइज ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।
✔ फाइनली कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव करें।
Useful Important Link
Apply Online | Click |
Official Notification | Reporter| Driver |
Official Website | Click |
Join WhatsApp | Join Now |
Join Telegram | Join Now |
Rajasthan Vidhan Sabha Reporter Vacancy Online Form Direct Link?
राजस्थान विधान सभा रिपोर्टर के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक इस पेज पर ऊपर प्रोवाइड करा दिया है।
Rajasthan Vidhan Sabha Driver Online Form Direct Link?
राजस्थान विधान सभा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।