Rajasthan University Time Table 2022

Rajasthan University Time Table 2022 राजस्थान विश्वविद्यालय का टाइम टेबल जारी।

Rajasthan University Time Table 2022: हेलो दोस्तों आपको जानकर खुशी होगी कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने सभी कक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वारा BA, BSC, B.COM जैसी सभी क्लासों का टाइम टेबल जारी कर दिया है। Rajasthan University Time Table, uniraj.ac.in time table 2022 आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किए गए टाइम टेबल में एग्जाम 5 मई से शुरू होकर 26 मई 2022 तक एग्जाम होगी, अभ्यार्थियों को बता देगी राजस्थान यूनिवर्सिटी में टाइम टेबल में जारी किए गए निर्देश के अनुसार एक ही दिन में तीन पारियों में एग्जाम आयोजित होगी।

 

Rajasthan University Time Table 2022

छात्रों को बता देगी राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर डिप्लोमा परीक्षाएं आयोजित होगी शिक्षण 2021-22 कोविड-19 महामारी के कारण एग्जाम में समय सारणी को बदला गया है आपको बता दें कि की समय अवधि 3 घंटे निर्धारित व होती थी लेकिन अब प्रश्न पत्र को सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए ही निर्धारित कर दिया है तथा अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न में से कुल 50% प्रश्न कोई हल करना होगा।

 

Uniraj.ac.in Time Table 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए एग्जाम टाइम टेबल में परीक्षा सारणी कुछ इस प्रकार है नीचे दिए गए परीक्षा सारणी में आप देख सकते हैं की परीक्षा का टाइम टेबल क्या रहेगा। अभ्यार्थियों को बता दें कि आपकी परीक्षा पारी तीन पारियों में पूर्ण होगी जो कुछ इस प्रकार दी गई है इसका समय प्रथम पारी 7:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक रहेगी वहीं पर दूसरी पारी 11:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रहेगी और तीसरी पारी 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक रहेगी। दूसरी प्रश्नपत्र समय सारणी कुछ इस प्रकार है।

8:40 से लेकर 10:10 तक रहेगी वहीं पर दूसरी पारी 12:40 से शुरू होकर बाहर 2:10 तक रहेगी वहीं पर तीसरी पारी का समय 4:40 से लेकर 6:10 तक रहेगा।

S.NO पारी प्रथम प्रश्न पत्र समय द्वितीय प्रश्न पत्र समय
1 प्रथम पारी 7:00 से 8:30 AM 8:40 से 10:10 AM
2 द्वितीय पारी 11:00 से 12:30 PM 12:40 से 2:10 PM
3 तृतीय पारी 3:00 से 4:30 PM 4:40 से 6:10 PM

 

Uniraj.ac.in Time Table 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार इस बार 2022 में राजस्थानी राजस्थानी शिव जी ने अपने टाइम टेबल में परीक्षा समय सारणी को चेंज कर दिया है यानी कि अब समय अवधि को 3 घंटे से घटाकर 1:30 घंटे के लिए निर्धारित कर दिया है पदार्थ अभ्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न में से कुल 50 परसेंट प्रश्न को हल करना होगा, अभ्यार्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सारणी के अनुसार कुछ इस प्रकार एग्जाम टाइम को और प्रश्न पत्र के अंको को इस प्रकार से निर्धारित किया है।

Rajasthan University Time Table 2022 50% Marks
अधिकतम अंक सीमा  संबोधित 50% अंक सीमा
100 अंक  50 अंक 
80 अंक  40 अंक 
50 अंक  25 अंक 
75 अंक  38 अंक 

 

Uniraj.ac.in Time Table 2022 PDF Download

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा समारोह पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने राजस्थान यूनिवर्सिटी टाइम टेबल आ जाएगा।
  • टाइम टेबल डाउनलोड करें ताकि आप कक्षावार टाइम टेबल देख सकें।
Uniraj.ac.in Time Table 2022 PDF Download Click
Official Website Click
AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people