Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट के 1012 पदों पर भर्ती

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ‘RSMSSB’ ने राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1012 पदों पर लैब असिस्टेंट की भर्ती “government job” के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बोर्ड द्वारा बुधवार को 16 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार साइंस जियोग्राफी और होम साइंस सब्जेक्ट में लैब असिस्टेंट की भर्ती भर्तियां करी जाएगी ‘राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती’ इसमें जियोग्राफी के लिए 128 पदों पर और होम साइंस के 37 वैकेंसी और बाकी साइंस के लिए भर्तियां करी जाएगी।

भर्ती पदों की संख्या – 1012

S.No. पद कोड संख्या पद का नाम विभाग का नाम पदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल पद
1 01 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) माध्यमिक शिक्षा विभाग  218 243 461
2 02 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) कृषि विभाग 15 01 16
3 03 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय  282 26 308
4 04 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) राज्य विद्या विज्ञान प्रयोगशाला  14 14
5 05 कनिष्ठ  प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) राज्य विद्या विज्ञान प्रयोगशाला  48 48
6 06 प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय  123 05 128
7 07 प्रयोगशाला  सहायक (गृह विज्ञान) कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय  35 02 37
कुल योग 735 277 1012

 

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 महत्वपूर्ण डेट

  • आवेदन की शुरुआत डेट 25 मार्च 2022
  • आवेदन की आखिरी डेट 23 अप्रैल 2022

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 योग्यता

  • उम्मीदवारों को संबंधित विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी की एग्जाम पास आउट होना अनिवार्य है शादी देवनागरी लिपि में लिखना हिंदी में कार्य करना एवं राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज भी होना बहुत ही आवश्यक और अनिवार्य है।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 उम्र सीमा

  • आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 से कम और 40 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है साथी राज्य में आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस

  1. आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे।। (क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 450/(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु -रूपये 350/(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु -रूपये 250/(घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र कमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है।
  2. नोट:1.राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा। 2.फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी। 3. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा कराते है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 प्रवेश पत्र

  • बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से ही आनॅलाईन प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रवेश-पत्र जारी किये जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाईट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कमांक एवं जन सुविधा (C.S.C) पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर ध्यान मे रखे। उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश-पत्र सम्बन्धी सूचना आवेदक के ई-मेल आईडी (E-mail ID) एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जा सकती है।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन Online Application Form में लिये जाएंगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना sso ID बना ले एवं sso ID एवं Password याद रखें। यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा जिसमे ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यर्थी के sso ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा।
  • जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नही है उसका पहले Not a Registered User Link पर Click कर www.sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेंगे। पंजीयन के उपरांत उसका sso ID एवं password प्राप्त कर Login करेंगे। ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक आवेदक का आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद Application preview Page खोल कर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखायेगा। अभ्यर्थी स्वंय अपने भरे हुए आवेदन की पुन: गहनता से जांच करेगा। यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है।

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 Important Link

Age Limit 18 years to 40 years
Important Date 25 Mar 2022 OR 23 Apr 2022
Official Notification Click
Official Website Click

 

 

AR
AR
My Name is AR I am a Blogger / News Reporter I am working on a news website and I work to spread the news to the people