×
Rajasthan ITI Admission Form 2023

Rajasthan ITI Admission Notification Out, ITI Rajasthan Admission 2023 Online Form Direct link

Rajasthan ITI Admission 2023: कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान की ओर से राजकीय/ प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ITI में केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से ITI Rajasthan Admission 2023 हेतु नोटिफिकेशन 2023-24 जारी कर दिया है, राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 15 मई 2023 से शुरू किए जाएंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है, आईटीआई राजस्थान एडमिशन फॉर्म 2023 भरने के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे प्रोवाइड करा दी है।

जो भी उम्मीदवार 8वीं, 10वीं पास आउट है उन उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा मौका है, अगर वे उम्मीदवार ITI सेक्टर में गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो वे उम्मीदवार Rajasthan ITI Admission Form 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपको 2 वर्षीय ITI Certificate प्राप्त हो जाता है तो आप राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली ITI भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Notification Out

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा सरकारी/प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म करने के लिए 8 मई 2023 को ऑफिशल वेबसाइट @hteapp.hte.rajasthan.gov.in पर Rajasthan ITI Admission 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी योग्य कैंडिडेट आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वे Rajasthan SSO Portal की ऑफिशल वेबसाइट @sso.rajasthan.gov.in को विजिट कर 15 मई 2023 से लेकर 10 जुलाई 2023 तक ITI Admission Online Form भर सकते हैं. राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

OrganizationDTE Rajasthan
Admission NameITI Admission 2023
Courses NameITI Courses (various trades)
Admission InstituteAll Rajasthan
Advt. No.2023-24/25
Online Application Start15/05/2023
Last Date Apply10/07/2023
Provisional Merit List17/07/2023
NotificationDownload

Rajasthan ITI Admission Eligibility

राजस्थान आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों के पास राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त आठवीं, 10वीं कक्षा की पासआउट मार्कशीट हो प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए उम्र सीमा की गणना 1 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।

Rajasthan ITI Admission Online Form Fee अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यार्थियों को ₹175/- जमा कराना होगा जबकि अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/OBC/EWS₹200/-
2SC/ST₹175/-

ये भी पढ़ें

Rajasthan ITI Important Information

✔ महिला अभ्यर्थीयों से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।

✔ आई.टी.आई. के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान।

✔ युवाओं को आईटीआई में प्रवेश हेतु नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था ।

✔ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों / व्यवसायों में रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था । प्रचलित व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनोग्रॉफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेन्ट (हिन्दी / अंग्रेजी) कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी इत्यादि है। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

Rajasthan ITI Admission Important Date
1 1
ITI Rajasthan Admission 2023 Important Date
How to Fill Rajasthan ITI Admission Form 2023

✔ आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Rajasthan SSO Portal की ऑफिशियल वेबसाइट @sso.rajasthan.gov.in को विजिट करें।

✔ होम पेज पर Registration link पर क्लिक करना है अब आपके सामने रजिस्टर करने के लिए दो ऑप्शन ओपन हो गए जन आधार या गूगल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Screenshot 2023 05 14 175716

✔ अभ्यार्थी लॉगइन डीटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा, डैशबोर्ड पर ITI App पर क्लिक करें।

Screenshot 2023 05 14 180030

✔ अब आपके सामने आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा, ऑनलाइन फॉर्म में जनरल डिटेल्स बिल्कुल सही से दर्ज करें।

✔ ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।

✔ कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

✔ अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर एक प्रिंट आउट सेव करें।

Useful Important Link
Apply OnlineClick newicon
Official NotificationClick
Official WebsiteClick
Join WhatsAppJoin Now newicon
Join TelegramJoin Now newicon
Rajasthan ITI Admission 2023 Notification Out?

राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए 8 मई 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ITI Rajasthan Admission 2023 Online Form Last Date?

आईटीआई राजस्थान एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Direct Link?

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया है।